Honda U Go Electric Scooter : अगर आप एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं। जो शानदार फीचर्स हो और रेंज भी जबरदस्त हो तो आपके लिए Honda U Go स्कूटर बेस्ट हो सकता है। जी हाँ दोस्तों अब आपके बजट में ये स्कूटर है और आज ही खरीद सकते है। स्कूटर की लुक और डिज़ाइन भी काफी धांसू है। आइये जानते है इस स्कूटर के बारे में डिटेल्स से।

हाल ही में, होंडा मोटर्स ने भारतीय बाजार में Honda U Go Electric Scooter लॉन्च किया है, जिसकी कीमत लगभग ₹60,000 है। इसमें हमें 160 किमी की लंबी रेंज और शानदार लुक के साथ-साथ कई धांसू फीचर्स देखने को मिलते हैं। स्कूटर में आपको जबरदस्त रेंज देखने को मिलती है।

honda u go featured

Upcoming Tata SUV: Tata Curvv EV and ICE Leading the Electric and Diesel SUV Markets

Honda U Go Electric Scooter: A Budget-Friendly Option with Impressive Range and Features

Honda U Go Electric Scooter का लुक

अब बात करे इसके लुक की बात तो, बता दें कि होंडा से आने वाला स्कूटर काफी शानदार डिजाइन के साथ आती है, जिसमें हमें आगे की तरफ LED हेडलाइट और बहुत ही धांसू और आरामदायक सीट देखने को मिलती है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन काफी आकर्षक और शानदार रखा है। अगर आप राइड के लिए इस स्कूटर को खारिंद की सोच रहे है। तो आपके लिए ये स्कूटर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Honda U Go Electric Scooter के फीचर्स

अब फीचर्स की बात करें तो, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई सारे धांसू फीचर्स देखने को मिल जाती है। जैसे की LED हेडलाइट डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, आगे की तरफ डिस्क ब्रेक, पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक, ट्यूबलेस टायर्स, आरामदायक सीट देखने को मिलती है।

cc78517a 5b6a 4311 9eab a254c777bceb

Honda U Go Electric Scooter का मोटर और रेंज

मोटर और रेंज की बात करें तो, स्कूटर में 800 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलती है, जिसकी मदद से स्कूटर 66 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर आसानी से चल सकते है। इसके अलावा बड़ी लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर 140 से 160 किलोमीटर की लंबी रेंज देने में मदद करता है। यानि की अगर आप राइड करना पसंद करते है। तो आपके लिए ये स्कूटर बेस्ट है।

Ather Rizta: India’s First Family Electric Scooter with Largest Seat and Storage

Honda U Go Electric Scooter की कीमत

कीमत की बात करें तो, इसे भारतीय बाजार में सिर्फ ₹60,000 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग ₹80,000 है।

My name is Manoj Kumar Lodh. I have been passionate about writing since childhood. I love to learn about new things happening in the country and the world and to research them. I have been writing articles...