नई दिल्ली: भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज का आज आखिरी और निर्णायक मैच खेलना है, ऑल राउंडर अक्षर पटेल से बल्लेबाजी में धमाल मचाने की उम्मीद एक बार फिर से सबको होगी क्योंकि अब तक दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन अक्षर करते नजर आए हैं, ऐसे में उनसे आज भी उम्मीदें हैं। वही टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने अक्षर को लेकर बड़ा बयान दिया है।

अक्षर ले सकते हैं रविंद्र जडेजा की जगह

वसीम जाफर का मानना है, कि जिस तरह से खेल रहे हैं अक्षर पटेल भविष्य में ऐसा ही प्रदर्शन उनका रहा तो वह भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की जगह ले सकते हैं, क्योंकि उनमें गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बैटिंग करने का बड़े मौकों पर दमखम है, जो कि पिछले मैच में उन्होंने करके दिखाया था। अक्षर पटेल की जमकर तारीफ करते हुए वसीम जाफर ने कहा कि उनके पास भविष्य में अच्छा करने का पूरा मौका है।

टीम इंडिया की उम्मीदें अक्षर से

वसीम जाफर का कहना है कि देश में मौजूदा ऑलराउंडरों में अक्षर पटेल टीम इंडिया के नंबर वन ऑलराउंडर हैं। यह टीम की खुशकिस्मती है कि रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद भी अक्षर ने टीम में उनकी जगह को खलने नहीं दिया है। वह बैटिंग और बॉलिंग दोनों में अनुभव रखते हैं, इससे पता चल रहा है कि वह एक परिपक्व ऑलराउंडर बन रहे हैं।

अक्षर पटेल मौकों को भुना रहे हैं

खास बात यह है कि अक्षर पटेल को रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद जितने भी मौके मिल रहे हैं, वह उन्हें भुनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। लगातार अच्छा प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए वह करते आ रहे हैं. रविंद्र जडेजा के चोट लगने के बाद से। अक्षर ने पिछले मैच में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 65 रनों की पारी खेली थी मात्र 31 गेंदों में, जिसमें 6 गगनचुंबी छक्के और 3 चौके लगाए थे। खास बात यह है कि पहले मैच में भी अक्षर पटेल ने अच्छी बॉलिंग और बैटिंग की थी।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...