Maruti XL7: भारतीय बाजार के एमपीवी सेगमेंट में मारुति एर्टिगा (Maruti Ertiga) और XL6 (Maruti Xl6) की काफी लोकप्रियता है। ऐसे में अब कंपनी इस सेगमेंट में अपनी तीसरी कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की इस आने वाली कार में आपको XL6 से ज्यादा प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे। हम कंपनी की जिस आने वाली कार के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम मारुति एक्सएल 7 (Maruti XL7) हो सकता है।

कई मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस कार के इंटिरियर, डिजाइन और कीमत से जुड़ी जानकारी लीक हो गई है। इंडोनेशिया में आयोजित हुए एक प्राइवेट इवेंट में इसकी जानकारी लीक कर दी गई थी। Maruti XL7 के फ्रंट में कंपनी XL6 जैसे ही शार्प हेडलैंप्स दे सकती है। वहीं कंपनी इसमें नए डिजाइन वाले डुअल-स्पोक 16 इंच के अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध कराने वाली है। XL7 में कंपनी डुअल टोन कलर स्कीम देने वाली है।

यह भी पढ़ें:-नई Maruti Swift सेट करेगी माइलेज का नया रिकॉर्ड, इसके फीचर्स सुन घबरा गई कई बड़ी कंपनियां

Maruti XL7 में मिलेगा दमदार इंजन

इस नई एमपीवी को Zeta, Beta और Alpha वेरिएंट के साथ बाजार में पेश किया जा सकता है। वहीं इसके कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 12 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है। रिपोर्ट्स की माने तो इसमें कंपनी 1.5 लीटर का K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देने वाली है जिसकी क्षमता 6000rpm पर 104hp का अधिकतम पावर और 4,400rpm पर 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की होगी। इस नई एक्सएल7 में कंपनी 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दे सकती है।

यह भी पढ़ें:-सिर्फ 15 हजार की Bajaj Pulsar देगी सबको झटका, नाइट वुल्फ लुक में एग्रेसिव लगती ही बाइक

Maruti XL7 में मिल सकते हैं कई आधुनिक फीचर्स

इस नई एमपीवी में कंपनी कई आधुनिक फीचर्स ऑफर करने वाली है। जिसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कार्बन फाइबर डैशबोर्ड ट्रिम, फ्रंट और सेकेंड रो के लिए चार्जिंग, बीच वाली रो के लिए स्टैंडर्ड सेंटर आर्मरेस्ट, लेदर रैप स्टियरिंग व्हील्स, पुश बटन/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड कप होल्डर, रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल सीट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड कंट्रोल के साथ ही कई अन्य फीचर्स शामिल हैं।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...