Vastu Tips: घर में गलती से भी न रखें इस तरह के फूल, वरना उजड़ जाएगी पूरी गृहस्थी!

By

Neelam Singh

Vastu Tips: घर में तरह तरह के फूलों का होना बहुत आम बात है। कभी फूलों का इस्तेमाल पूजा घर में भगवान को चढ़ाने के लिए किया जाता है तो कभी डेकोरेशन के लिए। वहीं, एक बार फूल घर के भीतर आ जाते हैं तो उन्हें जल्दी से हटाना लोग सही नहीं समझते। लेकिन क्या आपको पता है कि सूखे हुए फूलों से भी वास्तु दोष लग सकता है। वास्तु शास्त्र भी इस बारे में कुछ कहता है, जिसे आपको भी जानना चाहिए।

वास्तु के अनुसार सूखा हुआ फूल होता है इस सामान

दरअसल, वास्तु के मुताबिक मानें तो सूखा हुआ फूल एक मरे हुए व्यक्ति यानि कि शव के सामान होता है। इसलिए कभी सूखे हुए फूलों को नहीं रखना चाहिए। दरअसल, भगवान के आगे फूलों का जब भी भोग लगाएं तो उसी दिन हटा दें। वरना बुरी शक्तियां फैल सकती है और जिसके कारण आपका घर पूरी तरह से तहस नहस भी हो सकता है। इसलिए सूखे हुए फूलों को कभी भी नहीं पूजा घर में रखना चाहिए।

हमेशा अपने घरों में ताजे फूलों को ही रखें

घर में सदैव ताजे और फ्रेश फूल ही रखने चाहिए। मान्यता अनुसार जिस भी घर में ताजे फूल होते हैं, वहां हमेशा पॉजिटिविटी ही रहती है। सूखे हुए फूल रखने से बेहतर से की चाहें फूलों को न चढ़ाएं या केवल नकली ही फूल को चढ़ा दें।

 

Neelam Singh के बारे में
Neelam Singh Neelam Singh is a skilled content writer with 3 years of experience crafting engaging and informative articles. Her passion for research and clear communication allows her to translate complex topics into easily digestible content. Neelam's expertise covers a wide range of subjects, including health, astrology, lifestyle, personal finance, government schemes (Yojana), auto, technology, and business. Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow