क्या आपकी जन्मतिथि में है राजयोग, ऐसे लोग जीते हैं राजाओं जैसी लाइफ

By

Santy

हर व्यक्ति की यह चाह होती है कि उसका जीवन राजा की तरह हो। उसे भी राजयोग (Rajyoga) का सुख मिले। लेकिन ये राजयोग होता क्या है ? राजयोग होने से कौन सा सुख मिलता है? यदि किसी व्यक्ति की जन्मतिथि (date of birth) में राजयोग हो तो उसे नाम, शोहरत, दौलत, वैभव आदि अन्य के मुकाबले आसानी से मिलते हैं। राजयोग वाले व्यक्ति यदि शून्य से भी कोई कार्य शुरू करेंगे तो, वह उसे उस शिखर तक ले जाएंगे जहां उन्हें राजयोग के सारे सुख मिल सके।

दो तरह के होते हैं राजयोग

Also Read: ये राशियां गुस्से में ही खराब कर लेती हैं अपना काम, कहीं आपकी राशि तो नहीं है इसमें शामिल?

अंक शास्त्र के अनुसार राजयोग 2 तरह के माने गए हैं। पहला गोल्डन राजयोग और दूसरा सिल्वर राजयोग।जिस व्यक्ति की जन्मतिथि में अंकशास्त्र के अनुसार ये नंबर होते हैं उन्हें राजयोग की अवश्य प्राप्ति होती है। तो आइए जानते हैं आखिर कौन सी संख्या होनी चाहिए जन्मतिथि में।

ये अंक बनाते हैं राजयोग

Also Read: Vastu Tips: घर में उत्तर दिशा की ओर कहीं आप भी तो नहीं रखते ये चीजें? पड़ेगा भुगतना!

यदि आपकी जन्मतिथि में 4, 5 एवं 6 अंक मौजूद हैं तो, आप गोल्डन राजयोग के भागी हैं। यह तीनों संख्या आपको राजयोग का सुख प्रदान करेंगी। वहीं यदि आपकी जन्मतिथि में 2, 5 एवं 8 अंक हैं तो आपको सिल्वर राजयोग का सुख मिलेगा। आपको परिजनों के माध्यम से इस सुख की प्राप्ति होगी।

Santy के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow