Unlucky Plants: घर के अंदर गलती से भी ना लगाएं ये अशुभ पौधे, तहस – नहस हो जाएगी जिंदगी, लगाने से पहले सोचें…

Avatar photo

By

Priyanka Singh

नई दिल्ली। एक तरफ जहां कई इंडोर प्लांट्स (Indoor Plants) को घर में लगाने से आपकी किस्मत चमक जाती है, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे पौधे (Unlucky Plants For Home) होते हैं, जिन्हे घर में लगाने से आपकी किस्मत खराब हो जाती है।

वास्तु की मानें तो ऐसे पौधों को घर में लगाने से बचाना चाहिए। फेंगशुई (Feng Shui) के अनुसार, किसी भी पौधे को घर में लगाने से पहले अच्छे से सोच विचार कर लेना चाहिए, ताकि हमारी जिंदगी में इनका कोई गलत प्रभाव ना पड़े।

Also Read: ये राशियां गुस्से में ही खराब कर लेती हैं अपना काम, कहीं आपकी राशि तो नहीं है इसमें शामिल?

ऐसे पौधे घर में नेगेटिव एनर्जी को बढ़ाते हैं और परिवार के बीच तनाव भी पैदा हो जाता है। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो पौधे हैं जिन्हें घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए।

कैक्टस का पौधा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के अंदर कैक्टस के पौधे को नहीं लगाना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि ये नकारात्मक एनर्जी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, इसलिए कैक्टस को घर में नहीं लगाने की सलाह दी जाती है।

Also Read: Vastu Tips: घर में उत्तर दिशा की ओर कहीं आप भी तो नहीं रखते ये चीजें? पड़ेगा भुगतना!

बोनसाई का पौधा

फेंगशुई के अनुसार घर में बोनसाई का पौधा नहीं लगाना चाहिए। कहते हैं कि इस पौधे को घर में लगाने से तरक्की रुक जाती है। कहते हैं कि बोनसाई का पौधा नेगेटिव एनर्जी पैदा करता है। यह भी कहते हैं कि बच्चों की सेहत पर इसका बहुत ही बुरा असर पड़ता है।

कपास का पौधा

वास्तु के मुताबिक, कपास के पौधे को अशुभ माना जाता है। कई लोग इसे डेकोरेटिव पौधे के रूप में अपने घर में लगते हैं, लेकिन इसे घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए। ये पौधे तरक्की में बाधा डाल सकते हैं। वास्तु शास्त्र में इस पौधे को बेहद ही अशुभ बताया गया है।

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Timesbull.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Also Read: इन राशियों के जातकों को आसानी से नहीं मिलती सफलता, करना पड़ता है दिन – रात मेहनत!

Priyanka Singh के बारे में
Avatar photo
Priyanka Singh 8 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह इस समय Timesbull.com को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश,शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम किया। इनके लेखनी को Timesbull.com पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। यहां प्रियंका सिंह ने लेखनी के साथ - साथ वीडियो कार्य क्षेत्र में भी कार्य किया। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। फिर प्रियंका सिंह Timesbull.com के साथ जुड़ी। प्रियंका ने हर बीट से जुड़े कंटेट पर काम किया है। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow