Maruti Eeco :- मारुती ईको 7 सीटर MPV मात्र 1 लाख में,खरीदने का विचार है तो यहां जान लीजिए ऑफर। मारुती ईको के आकर्षक लुक और बेहतर सीटिग कैपेसिटी से इस कार को कंपनी ने और भी पावरफुल इंजन के साथ आती है। आपको बता दें कि मारुति की यह कार Maruti Suzuki Eeco बाजार में 5-सीटर और 7-सीटर के विकल्प में उपलब्ध है। Maruti Eeco में आपको बेहद ही शानदार माईलेज के साथ ही जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।

साथ ही इनकी कीमत भी आपके बजट में फिट बैठती है। जिस कारण इसकी खूब बिक्री होती है। मारुति इको गाड़ी की कीमत 5.13 लाख रुपये से शुरू होती है और 6.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। आइये जानते है Maruti Eeco 7 सीटर MPV के सेकेंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल जिसमें ये कार आपको 1 से 2 लाख रुपये के बजट में मिल जाएगी।

सेकंड हैंड मारुति ईको ऑफर olx वेबसाइट

सेकंड हैंड मारुति ईको पर पहला ऑफर OLX वेबसाइट से मिला है जहां इस कार का 2011 मॉडल बिक्री के लिए अपलोड किया गया है।सेकंड हैंड मारुति ईको कार का रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है उसकी कीमत 1.4 लाख रुपए तय की गई है। इस कार को खरीदने पर सेलर की तरफ से किसी भी तरह का ऑफर या लोन नहीं दिया जाएगा।

सेकंड हैंड मारुति ईको ऑफर CARDEKHO

वेबसाइट सेकंड हैंड मारुति ईको पर मिलने वाला आज का तीसरा ऑफर CARDEKHO वेबसाइट पर मौजूद है।सेकंड हैंड मारुति ईको कार 2013 मॉडल अपलोड किया गया है जिसकी कीमत 1.6 लाख रुपए रखी गई है। सेकंड हैंड मारुति ईको को यहां से खरीदने पर किसी भी तरह का लोन या फाइनेंस प्लान उपलब्ध नहीं है।

मारुती ईको में अब updated 1.2L एडवांस्ड K-Series Dual Jet, Dual VVT Engine है। जोकि 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है। मारुती ईको में Digital Speedometer, एसी के लिए रोटरी डायल्स, रिक्लाइन फ्रंट सीट, मैनुअल एसी और 12 वॉल्ट चार्जिंग सॉकेट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा मारुति सुजुकी इको में कंपनी ने Reclining Front Seat, Cabin Air Filter, डोम लैंप और नई बैटरी सेविंग फंक्शन को शामिल किया है।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...