बंपर डील! 83 Km की माइलेज वाली ये बाइक है सबसे बेस्ट, जानें इन Mileage Bikes की डिटेल

Best Mileage Bike: भारतीय वाहन बाजार में सबसे ज्यादा बिक्री बजट सेगमेंट बाइक्स की होती है। इस सेगमेंट में आपको हीरो (Hero) से लेकर टीवीएस (TVS), होंडा (Honda) और बजाज (Bajaj) जैसी कंपनियों की बाइक्स देखने को मिल जाएगी। इस सेगमेंट में मौजूद बाइक्स में कंपनियां पॉवरफुल इंजन उपलब्ध कराती हैं। जिनकी क्षमता ज्यादा माइलेज ऑफर करने की है।

अगर आप पेट्रोल की कीमत बढ़ने से परेशान हैं और बजट सेगमेंट में एक बेहतर माइलेज बाइक खरीदने की सोच रहे हैं। तो यह रिपोर्ट आपके बरे काम की साबित हो सकती है। क्योंकि इस रिपोर्ट में आज हम आपको बाजार में मौजूद कुछ बेस्ट माइलेज बाइक के बारे में बताएंगे। जो बजट सेगमेंट में आती हैं और काफी पसंद की जाती हैं।

ज्यादा माइलेज ऑफर करने वाली बेस्ट बाइक्स

हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक (Hero Splendor Plus Xtec) – एक लीटर पेट्रोल में 83.2 किलोमीटर की रेंज

टीवीएस रेडियन (TVS Radion)- एक लीटर पेट्रोल में 73.68 किलोमीटर की रेंज

बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100)- एक लीटर पेट्रोल में 73.5 किलोमीटर की रेंज

टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport)- एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर की रेंज

बजाज प्लेटिना 110 (Bajaj Platina 110)- एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर की रेंज

बजाज सीटी 110एक्स (Bajaj CT 100X)- एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर की रेंज

टीवीएस स्टारसिटी plus (TVS StarCity Plus)- एक लीटर पेट्रोल में 68 किलोमीटर की रेंज

होंडा एसपी 125 (Honda SP 125)- एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर की रेंज

होंडा शाइन (Honda Shine)- एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर की रेंज

होंडा सिटी 110 ड्रीम (Honda City 110 Dream)- एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर की रेंज

हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe)- एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर की रेंज

इसके साथ ही अब कंपनियां अपनी स्कूटर्स में भी शानदार माइलेज ऑफर कर रही हैं। ऐसे में अगर आप बाइक नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप एकबार स्कूटर को भी चेक कर सकते हैं।