मारुति स्विफ्ट से भी सस्ती मिल रही Audi की ये बिंदास गाड़ी.. बढ़िया माइलेज और मॉडर्न फीचर्स से लैस!

Vikram Singh

Audi Q5 2.0 TDI: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री काफी डाइवर्स है, यदि आप थोड़ी सूझ-बूझ से पैसे खर्च करें तो आपको एक बेहतर गाड़ी मिल सकती है। ऐसे में कई लोगों का सालन एक लग्जरी सेगमेंट की गाड़ी लेने का होता है। खास उन्हीं लोगों के लिए आज के इस रिपोर्ट में हमने Audi Q5 गाड़ी के 2.0 TDI वेरिएंट के बारे में बताया है।

- Advertisement -

इस गाड़ी को आप अभी मात्र 7.20 लाख़ रुपए के बजट में खरीद कर घर ला सकते हैं जबकि इसकी वास्तविक कीमत इस दाम से काफी ज्यादा है और एक प्रकार से देखा जाए तो यह मारुति स्विफ्ट के टॉप मॉडल से भी सस्ती मिल रही है जो 9.03 लाख़ रुपए के बजट में आती है। आइए जानते हैं इस गाड़ी में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसको इतनी कम कीमत में खरीदने की पूरी प्रक्रिया।

 

- Advertisement -

Audi Q5 गाड़ी के 2.0 TDI वेरिएंट में आने वाले सभी फीचर्स

अगर हम Audi Q5 गाड़ी के 2.0 TDI वेरिएंट में आने वाले सभी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सबसे पहले 1968 cc का 4 सिलेंडर वाला धांसू डीजल इंजन देखने के लिए मिल जाता है जो 380 NM का अधिकतम टॉर्क तथा 174.5 bhp की अधिकतम पावर पैदा करता है। यह एक 5 सीटर वाली SUV गाड़ी है जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

बात करें यदि इस गाड़ी से मिलने वाले माइलेज की तो इससे आपको आसानी से 14.6 Kmpl का ARAI क्लेम माइलेज तथा 10.6 Kmpl का सिटी मिल जाता है। आप इस एसयूवी में अधिकतम एक बार में 75 लीटर तक डीजल इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी के अनुसार भरवा सकते हैं। इसमें आपको काफी बढ़िया 200 MM का ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने के लिए मिल जाता है।

- Advertisement -

 

Audi Q5 गाड़ी के 2.0 TDI वेरिएंट को मात्र 7.20 लाख़ रुपए में लाएं

आपकी जानकारी के बता दें Audi Q5 गाड़ी के 2.0 TDI वेरिएंट को कंपनी की तरफ से अभी डिस्कंटीन्यू कर दिया गया। उसका प्रोडक्शन भी बंद हो चुका है लेकिन यदि हम इस गाड़ी की आखिरी एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो वह दिल्ली में तकरीबन 49.46 लाख़ रुपए थी। लेकिन यही गाड़ी अभी आपको कारदेखो की वेबसाइट पर मात्र 7.20 लाख़ रुपए में मिल जाएगी। दरअसल, यह एक सेकंड हैंड गाड़ी है इसीलिए इतनी सस्ती मिल रही है।

इसके फर्स्ट ओनर ने अभी तक इस गाड़ी को कुल 47,461 किलोमीटर चलाया है तथा गाड़ी में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। अधिक जानकारी के लिए तथा गाड़ी का संपूर्ण विवरण प्राप्त करने के लिए आप इसके फर्स्ट ओनर से बात भी कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको कारदेखो की वेबसाइट पर सबसे पहले अपना नाम और नंबर दर्ज करना होगा जिसके बाद आपको सेलर की भी कॉन्टैक्ट डीटेल्स मिल जाएगी।

- Advertisement -

Latest News

Share This Article