Audi Q5 Bold Edition: ऑडी (Audi) एक लग्जरी कार निर्माता कंपनी है। जिसने अपनी एक पॉपुलर कार के नए एडिशन को भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने ऑडी क्यू5 बोल्ड एडिशन (Audi Q5 Bold Edition) को बाजार में उतारा है। यह कार आपको नवारा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट, माइथोस ब्लैक, डिस्ट्रिक्ट ग्रीन और मैनहट्टन ग्रे कलर विकल्प के साथ बाजार में देखने को मिल जाएगी।

Audi Q5 Bold Edition आकर्षक डिज़ाइन

कंपनी ने अपनी इस कार को काफी आकर्षक लुक में डिज़ाइन किया है। इसमें लगे ब्लैक ग्रिल के साथ ही एक्सटीरियर मिरर, ऑडी एम्बलम्स, विंडो सराउंड्स और हाई-ग्लॉस ब्लैक रूप रेल्स इसके लुक को काफी इम्प्रूव कर देते हैं। कंपनी ने अपनी इस लग्जरी कार को काफी प्रीमियम लुक दिया है। जो देखने में काफी शानदार लगता है।

Audi Q5 Bold Edition डिटेल्स

Audi Q5 Bold Edition Price

Mahindra XUV 3XO EV जल्द होगी जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च , देखि गई भारत की सड़कों पर पहली झलक

सरकार बच्चों को हर महीने दे रही 4000 रुपये, पात्रता उठाएं लाभ, जानिए सीएम बाल सेवा स्कीम

ऑडी क्यू5 बोल्ड एडिशन (Audi Q5 Bold Edition) काफी शानदार कार है। जिसमें आपको कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस कार में 19 इंच के स्पोर्टी व्हील्स लगाए गए हैं। जिससे इसका लुक काफी बोल्ड हो जाता है। कंपनी इसमें एलईडी लाइटिंग, एडाप्टिव सस्पेंशन, पैनॉर्मिक सनरूफ के साथ कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स भी ऑफर करती है।

इसमें मेमोरी फंक्शन के अलावा पावर-एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स और 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। जिससे आपका ड्राइविंग अनुभव काफी बेहतर हो जाता है। यह कार 8 एयरबैग के साथ आती है। जो सेफ्टी के लिए काफी जरूरी है। कंपनी ने इसमें 2 लीटर का TFSO इंजन लगाया है। जो काफी ज्यादा पावर और टॉर्क बनाता है।

Audi Q5 Bold Edition कीमत

Audi Q5 Bold Edition Features

सरकार बच्चों को हर महीने दे रही 4000 रुपये, पात्रता उठाएं लाभ, जानिए सीएम बाल सेवा स्कीम

Honda Shine 125: 70 KMPL का धांसू माइलेज और जबरदस्त फीचर्स के साथ आज ही खरीदें चमचमाती बाइक

ऑडी क्यू5 बोल्ड एडिशन (Audi Q5 Bold Edition) कार 360 डिग्री कैमरा फीचर के साथ आती है। जिससे ड्राइविंग और पार्किंग के दौरान आपको काफी मदद मिलती है। इसमें एंटरटेनमेंट के लिए प्रीमियम बीएंडओ साउंड सिस्टम दिया गया है। इसके कीमत की बात करें तो बाजार में इस कार की एक्सशोरूम कीमत 72.30 लाख रुपये रखी है। यह कार मार्केट में BMW और Mercedes Benz जैसी कारों से मुकाबला करती है।

Latest News