नई दिल्ली: Bajaj Platina 110 ABS: बजाज देश में जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी है। वहीं बजाज (Bajaj) की बाइक की बात करें तो इसकी कई जबरदस्त बाइक मौजूद हैं। वहीं कंपनी ने हाल ही में अपडेटेड बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina 110) को लॉन्च किया है। यह ABS सिस्टम के साथ आती है। देखा जाए तो बजाज की प्लेटिना अपने जबरदस्त माइलेज और किफायती कीमत के साथ आती है। वैसे आपको बता दें कि यह बाइक अपने सेगमेंट में ABS सिस्टम के साथ आने वाली 110cc इंजन की पहली बाइक है।

इसे भी पढ़ें- आज ही 5 हजार में खरीदें Okhi 90, एडवांस फीचर्स संग मिलेगा 160 Km का रेंज

बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को 4 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है, जिसमें एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू शामिल हैं। बजाज ने Bajaj Platina 110 ABS बाइक को भारत में 72,224 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया है।

नई Bajaj Platina 110 के बारे में ऐलान करते हुए बजाज ऑटो मोटरसाइकिल के अध्यक्ष सारंग कनाडे ने कहा कि, दुनिया में भारत में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें 45 फीसदी दुपहिया वाहन हैं। ऐसे में हमने भारतीय ग्राहकों को समझकर पता चलता है कि कम्यूटर बाइक चलाने वाले को अचानक ब्रेक लगाने की जरूरत पड़ती है। नई प्लेटिना 110 एबीएस के साथ अब अचानक ब्रेक लगाने पर भी बाइक नियंत्रण से बाहर नहीं होगी। ऐसे में दुर्घटना की संभावनाएं भी कम होंगी।

Bajaj Platina 110 ABS इंजन और फीचर्स

इस बाइक में आपको एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। इस इंजन की क्षमता 8.6 पीएस की अधिकतम पावर के साथ ही 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। इस इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑफर करती है। इस बाइक के माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इस बाइक को एक लीटर पेट्रोल में 80 किलोमीटर की रेंज तक चलाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- Nirahua को बहकाने के लिए Anjana Singh ने गिराया साड़ी का पल्लू, फिर बेड पर लेटकर किया…

इस बाइक में आपको जबरदस्त ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। कंपनी इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन उपलब्ध कराती है। वहीं इस बाइक में सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को भी लगाया गया है। बजाज प्लेटिना 110 में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और इसमें 200 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है। इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे की है। इसमें हैलोजन हेडलैंप और एलईडी डीआरएल मिलते हैं। फीचर्स की बात करें तो Bajaj Platina 110 ABS में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...