Bajaj Platina: भारत में कई नई स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च हुई है लेकिन फिर भी बजट सेगमेंट में की बाइक आज भी लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आती है। इसमें हीरो स्पलेंडर टॉप पर है लेकिन बजाज ऑटो की नई प्लैटिना 110 भी इस लिस्ट में अपनी जगह बना चुकी है। यह अपने सेगमेंट की पहली बाइक है जिसमें एबीएस देखने को मिलता है। इसके जरिए यह अपने सेगमेंट की सबसे सेफेस्ट बाइक बन जाती है।

बजाज प्लैटिना (Bajaj Platina) की लोकप्रियता काफी ज्यादा है और लोग इसे बहुत पसंद करते हैं। इस चार कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है जिसमें ब्लैक, ग्रे, रेड और ब्लू रंग शामिल है। यह बाइक है दिखने में काफी सिंपल है। लेकिन इसकी परफॉर्मेंस के आगे कई बाइक पस्त हो जाते हैं।

इसमें चौड़े रबर फूट पैड, क्यूशन वाले सीट्स, टैंक पैड, रियर सस्पेंशन, सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे स्पेसिफिकेशन किए गए हैं। इसमें आपको 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। वही लंबी दूरी के लिए यह बाइक बहुत ही आरामदायक है। क्योंकि इसमें बेहद ही आरामदायक लंबी सीट दी गई है।

नई बाजार बजाज प्लैटिना एबीएस में 115 सीसी का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 8 एचपी का पावर और 9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है जो काफी स्मूद राइड देती है तो यह तकरीबन 90 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है और इसकी टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे की है। भारतीय बाजार में इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹72,224 है और इसका सीधा मुकाबला हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor Plus) और टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) से होता है।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...