Pulsar N160 के साथ बजाज ने किया कुछ ऐसा अब ऐसी दिखती है बाइक, फीचर्स मिलेगा ताबड़तोड़

Avatar photo

By

Saurav Kumar

Bajaj Pulsar N160 USD Fork: बाजार मोटर्स की एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में कई बाइक आती हैं। जिसमें पल्सर N160 बाइक भी शामिल है। कंपनी ने अपनी इस बाइक के एक नए वेरिएंट को मार्केट में उतारा है। जिसका नाम बजाज पल्सर एन160 युएसडी फोर्क (Bajaj Pulsar N160 USD Fork) रखा गया है। इस बाइक का डिज़ाइन आकर्षक है और इसका परफॉरमेंस काफी जबरदस्त है।

बाइक में लगा है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला LCD डिस्प्ले

इसके अलावा कंपनी ने अन्य पल्सर बाइक में भी नए अपडेट दिए हैं। जिसमें Bajaj Pulsar 125, Bajaj Pulsar 150 और Bajaj Pulsar 220F बाइक शामिल हैं। कंपनी की इन बाइक्स में आपको LCD डिस्प्ले मिलता है। जिसे आप ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इनमें कुछ नए कलर विकल्प भी दिए हैं।

Bajaj Pulsar N160 बाइक का नया वेरिएंट

कंपनी ने अपनी एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक N160 में USD फोर्क के आलावा कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। इसके इंजन की बात करें तो इसमें आपको एयर-कूल्ड तकनीक पर आधारित 164cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 8,750 rpm पर 16 hp का अधिकतम पावर और 6,750 rpm पर 14.7Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है।

Bajaj Pulsar N160 USD Fork के फीचर्स और कीमत

कंपनी Pulsar N250 बाइक में 3 ABS मोड्स देती है। ऐसे में अब नई Pulsar N160 बाइक में भी आपको 3 ABS मोड्स देखने को मिलेंगे। जिसमें रोड, रेन और ऑफ-रोड मोड शामिल हैं। आपको बता दें कि इस सिस्टम से सिर्फ ABS के काम करने का तरीका बदलता है। आपको N160 बाइक चार कलर विकल्प में मिल जाएगी। जिसमें रेड, व्हाइट, ब्लू और ब्लैक कलर शामिल हैं। आपको बता दें कि Pulsar के USD फोर्क वाले वेरिएंट की कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में 6,000 रुपये ज्यादा है। इसे बाजार में 1.40 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Saurav Kumar के बारे में
Avatar photo
Saurav Kumar राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर सौरभ कुमार साल 2022 से टाइम्सबुल से जुड़े है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत यहीं से की है और यहां ऑटोमोबाइल की खबरें लिखते है। अगर आपको खबर से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो [email protected] पर संपर्क करें। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow