गांव के लोगों की पंसद और 96 किमी का माइलेज वाली Platina 100 के कुल 7,000 रुपये में बनें मालिक, जानिए डिटेल

Timesbull
platina
platina

नई दिल्लीः अगर आप किसी बाइक की खरीदारी करना चाहते हैं तो सबसे पहले माइलेज की ओर देखते हैं। बाजार में ज्यादा माइलेज वाली बाइक बहुत ही पसंद की जाती हैं, जिसकी वजर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें हैं। आप आराम से ऐसी बाइक्स को खरीदकर सपना साकार कर सकते हैं। अगर अब आपका मन कोई धांसू बाइक खरीदने का यह तो फिर यह खबर ध्यान से पढ़ने की जरूरत है।

- Advertisement -

इन दिनों देश की बड़ी ऑटो कंपनियों में बजाज की प्लेटिना 100 बाइक लोगों के दिलों पर कब्जा जमाए हुए है। ग्रामीण इलाकों में इस बाइक को खूब पसंद किया जाता है, जिसकी वजह जबरदस्त माइलेज माना जा रहा है। अगर आप इस धाकड़ बाइक को खरीदन की सोच रहे हैं तो फिर मौका नहीं गंवाएं, क्योंकि इसे बहुत कम रुपये खर्च कर घर ला सकते हैं। बजाज की ओर से प्लेटिना 100 पर फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है, जिसे आप बहुत कम रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं. जिसे जानना जरूरी होगा।

  • बाइक की शोरूम में कितनी कीमत

बजाज प्लेटिना को आप शोरूम से खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर अब ऑफर चल रहा है। वैसे शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 64653 रुपये निर्धारित की गई है। प्लेटिना 100 बाइक में बीएस6 नॉर्म्स वाला 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, डीटीएस-आई, सिंगल सिलेंडर इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन शामिल किया गया है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस भी लोगों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं, जिसकी आप जल्द खरीदारी कर सकते हैं।

- Advertisement -

इसे भी पढ़ेंः Indian Railway: ट्रेन के आखिरी डिब्बे के पीछे क्यों बना होता है X का निशान, मतलब जानकर छूट जाएगा पसीना

20 रुपये का नोट बदल देगी किस्मत, रातों रात हो जाएंगे लखपति, केवल करना होगा ये काम

- Advertisement -
  • बाइक का कितना माइलेज

अगर बजाज प्लेटिन 100 के माइलेज की बात करें तो सबसे अलग है, जो ग्राहकों के दिलों पर राज रहा है। माइलेज की वजह से ही इस बाइक को गांव और कस्बों में बहुत पसंद किया जाता है। प्लेटिना 100 बाइक में लॉन्ग और Soft Seat, Disc Brakes (Optional), Wide Rubber Footpad, एलईडी डीआरएल्स, कॉम्बी ब्रेकिंग सस्टम, टैंक पैड्स, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गॉज, हैलोजन हैडलाइट, बल्ब टाइप टेललाइट और टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी हैं। अगर इसके माइलेज की बात करें तो 96.9 Kmpl का है, जो सबके होश उड़ा रहा है।

प्लेटिना 100 बाइक में बीएस6 नॉर्म्स वाला 102 सीसी का 4-स्ट्रोक,DTS-i, Single Cylinder Electronic Injection Engine शामिल है। इसके अलावा 7500 आरपीएम पर 7.9 पीएस पावर और 5500 आरपीएम पर 8.3 एनएम टॉर्क जनरेट कर रहा है। इसलिए इस बाइक को ग्रामीणों की सड़कों पर बहुत पसंद किया जा रहा है। इस सीट भी लंबी होने के कारण तीन सवारी आराम से बैठकर जा सकती हैं, लेकिन ट्रैफिक रूप के चलते आप दो ही सफर कर सकते हैं।

  • बाइक को इतने हजार रुपये में लाएं घर

बजाज प्लेटिना 100 को आप ऑफर के तहत बहुत कम रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं, जो मौका आपने गंवाया तो फर बार-बार नहीं आएगा। बजाज की ओर से दिए जा रहे ऑफर के तहत आप कुल 7,000 रुपये में इस बाइक को खरीदकर घर ला सकते।

ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार, अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो बैंक इसके लिए 66,347 रुपये का लोन प्रोवाइड कराया जाएगा। इस लोन के बाद आपको 7 हजार रुपये डाउन पेमेंट देनी होगी। इसके बाद आपको हर महीना 2,131 रुपये की ईएमआई जमा करनी होगी।

- Advertisement -

Latest News

Share This Article