Bike Mileage Tips : आज भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के भाव काफी तेजी से बढ़ रहे है जिससे आम नागरिक को काफी परेशानी हो रही है। हर आम आदमी अपने रोजाना कामो के लिए एक बेहतर माइलेज वाली  बाइक खरीदने को सोचता है या अपनी पुरानी बाइक के माइलेज बढ़ाने का तरीका ढूंढता है। अक्सर लोग अपनी बाइक को गलत तरीके से चलाने पर माइलेज को बिगाड़ लेते है।

आज हर कोई वयक्ति अपनी बाइक के माइलेज को बढ़ाने की टिप्स को तलाश रहा है जिससे उसकी बाइक का माइलेज बढ़ जाए और पैसो की बचत भी होती रहे। कुछ लोगो को बाइक चलाना बिल्कुल नहीं आता है और उन्हें गियर शिफ्टिंग और ब्रेक लगाने के समय का पता ही नहीं है।आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसी माइलेज बढ़ाने की टिप्स देने वाले है जिससे आपकी बाइक का माइलेज पहले से और शानदार हो जाएगा।

माइलेज बढ़ाने के लिए इन बात का जरूर ध्यान रखे 

अक्सर लोग अपनी बाइक को चलते समय बार-बार बिना बात के ब्रेक लगते है जिसे वो आपकी बाइक का माइलेज कम कर देता है और ब्रेक पेड्स भी जल्द ख़राब कर देता है। अगर आप अपनी बाइक को सही गियर में चलाओगे तो इंजन पर कम बोझ पढता है जिससे आप अपनी बाइक का माइलेज बढ़ा सकते है। इसके अलावा आप अपनी बाइक के ब्रेक को चलते समय अचानक ब्रेक लगाना या स्पीड में भगाने से भी आपकी बाइक का माइलेज बिगड़ जाता है इसलिए आपको इसका भी जरूर ध्यान रखना चाहिए।

Read More : अरे वाह! यहाँ मिल रहा iPhone 15 को खरीदने का आधी कीमत में मौका, जल्द ही उठाए इसका आप भी फायदा

ब्रेक और गियर बढ़ाते आपकी बाइक का माइलेज

अगर आप भी अपनी बाइक का माइलेज बढ़ाना चाहते है तो आपको इन बात का जरूर ध्यान रखना होगा, जैसे ब्रेक और गियर का सही उपयोग करने से आपकी बाइक का माइलेज बढ़ जाता है। कभी भी बाइक के ब्रेक पैड्स पर पैर रख कर बाइक को नहीं चलना चाहिए, क्यूंकि इससे आपकी बाइक के इंजन पर असर पढता है जिससे आपकी बाइक का माइलेज कम हो जाता है।

अगर आप अपनी बाइक के गियर को उसकी आवाज और सही स्थति में बदलते है तो भी आपकी बाइक का माइलेज बढ़ जाता है जैसे जब  बाइक धीरे चल रही है तो इसे निचले गियर में चलाए और जब बाइक तेजी में रहती है तो उसे टॉप गियर में चलाए। अगर आप कम स्पीड में टॉप गियर और तेज स्पीड में निचले गियर में बाइक चलते है तो इसका असर सीधा आपके माइलेज पर पढता है जिससे आपकी बाइक का मालेग भी कम हो जाता है।

Read More : लो जी! फ्लिपकार्ट ने इस ऑफर को दे कर कर दिया सबको चुप, सिर्फ 10 हजार की कीमत में मिल रहा ये HP का लैपटॉप

Read More : आज ही खरीदें इलेक्ट्रिक सेगमेंट में जबरदस्त स्कूटर, TVS iQube EV गजब का माइलेज और कीमत भी कम

Latest News