Hero Honda CD Deluxe Bike: जिनकी आर्थिक स्थिति कुछ कमजोर है और वे बाइक्स की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो फिर सोच विचार ना करें. कम पैसों में कई बाइक्स ऐसी हैं जो सड़कों पर फर्राटा भरकर धमाल मचाने का काम कर रही हैं. बाइक भी ऐसी कि सीट पर बैठते ही अच्छा फील होता है. माइलेज में भी महारानी है, जिसकी आप सस्ते में खरीदारी करने ऑफर प्राप्त कर सकते हैं.

इस बाइक का नाम हीरो होंडा सीडी डीलक्स है. होंडा सीडी डीलक्स माइलेज और कई फीचर्स ऐसे हैं जो युवाओं और बुजुर्गों के मन को खूब पसंद आते हैं. इसलिए आपने बाइक की खरीदारी करने का मौका बिल्कुल भी हाथ से ना जाने दें जो किसी सुनहरे अवसर की तरह है. हीरो होंडा सीडी डीलक्स को शोरूम से खरीदने पर ज्यादा कीमत भरनी पड़ती है.

इसे भी पढ़ेंः कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में होगा 10000 रुपये का इजाफा! जानिए कब लिया जाएगा फैसला

7th Pay Commission: 18 महीने के डीए एरियर सहित केंद्रीय कर्मचारियों को एक साथ मिलेंगी तीन सौगात, जानें अपडेट

मार्केट में कुछ ऐसी संस्था काम रही हैं, जो सेकेंड हैंड मॉडल की बिक्री कम कीमत में ही करती हैं. आप ओएलएक्स से हीरो होंडा सीडी डीलक्स को खरीदकर घर ला सकते हैं. इसलिए हाथ से बिल्कुल भी मौका ना जाने दें. इसमें तमाम फीचर्स हैं जो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. बाइक खरीदने का मौका निकाला तो फिर चूक जाएंगे भैया.

bike
bike

हीरो होंडा सीडी डीलक्स से जुड़ी जरूरी बातें

हीरो होंडा सीडी डीलक्स अपने दौर में रुतबा रहा है, जो जनमानस की पहली पसंद बाइक मानी जाती थी. वर्तमान में हीरो और होंडा दोनों अपने अलग-अलग वेरिएंट लॉन्च करते हैं, क्योंकि पहले यह कंपनी मर्ज थी जो अब नहीं है. उस समय मार्केट में इस बाइक की कीमत 50 हजार रुपये तक रहती थी, लेकिन आज करीब 1 लाख रुपये तक खरीदने के लिए खर्च करने पड़ते हैं.

bike update
bike update

मौजूदा समय में हीरो होंडा सीडी डीलक्स को बहुत ही कम रुपये में खरीद सकते हैं, जिसे ओएलएक्स पर लिस्ट किया गया है. इस बाइक को ओलएलएक्स पर बिक्री के लिए रखा गया है, जहां कीमत भी ज्यादा नहीं है. लिस्ट की गई बाइक का मॉडल साल 2005 हैं, यानी 19 साल पुरानी है.

अभी तक यह बाइक 60 हजार किमी चली हुई है, जिसकी कीमत भी निर्धारित की गई है. आप इस बाइक को कुल 20,000 रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं. आपने बाइक की खरीदारी करने ऑफर निकाला तो फिर चूक जाएंगे. ओएलएक्स से खरीदारी पर आपको किसी तरह के फाइनेंस प्लान का फायदा नहीं मिलेगा. जिसे बखूबी जानना होगा. इस बाइक बाइक का माइलेज भी एक लीटर पेट्रोल में 60 किमी तक है.

ओएलएक्स पर धड़ाधड़ बिकते वाहन

सेकेंड हैंड मॉडल की खरीदारी करने का ओएलएक्स बढ़िया प्लेटफॉर्म माना जाता है, जहां से आप काफी सस्ते में बाइक्स और गाड़ियों की खरीदारी कर लेते हैं. यहां आपको एक मुश्त पूरी रकमक चुकानी होती है, जहां किसी तरह के भी फाइनेंस प्लान का लाभ नहीं मिलता है. इसलिए सोच समझकर जानकारी जुटाकर ही खरीदारी करें, जिससे किसी भी तरह की दिक्कत आपको नहीं होगी. इसके अलावा क्विकर और ई-बे वेबसाइट भी सेकेंड हैंड मॉडल को बेचती हैं, जहां लोगों का खूब सपोर्ट मिलता है.

Latest News

I began my journey in media with Radio Dhamal, where I honed my skills in radio broadcasting. After that, I spent two years at News24 and E24, gaining valuable experience in news reporting and journalism....