धनिया का टोटका मिनटों में पलट देगा आपकी किस्मत, एकबार आजमाकर जरूर देखें

Timesbull

नई दिल्ली। धनिया सभी भारतीय मसालों की तरह एक मसाला है, जो हर घर के रसोई में उपलब्ध होता है। धनिया जितना खाने का स्वाद बढ़ जाता है उतना ही ज्योतिष शास्त्र में इसका महत्व है। साबुत धनिया के इस्तेमाल खाना बनाने में कई प्रकार के व्यंजन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसका प्रयोग टोटके के शराब लिए भी किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इसके उपाय से जीवन में सुख शांति और तरक्की आती है। वहीं आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है, तो आइए जानते हैं धनिया के कुछ खास टोटकों के बारे में-

- Advertisement -

ये भी पढ़ें- Women Kurti: इन कुर्ती में मिलेगा ग्लैमरस लुक, जेब खर्च पर भी नहीं पड़ेगा ज्यादा असर

Bajaj, TVS और Honda के बाइक की छुट्टी करने आ गई Keeway शानदार Bike, लुक और डिजाइन ऐसा धांसू देखते ही करेगा खरीदने का मन

- Advertisement -

धनतेरस के दिन साबुत धनिया खरीद कर लाए। इसे संभाल कर पूजा घर में रखे दिवाली की रात माता लक्ष्मी के सामने साबुत धनिया रखकर पूजा करें। अगले दिन यानी गोवर्धन पुजा वाले दिन सुबह धनिया को गमले में डाल कर उगने के लिए छोड़ दें। जब साबुत धनिया से हरा-भरा पौधा निकल आता है तो आर्थिक स्थिति अच्छी होती है और मजबूत हो जाती है। धनिया का पौधा हरा लेकिन पतला है तो सामान्य आय का संकेत है। पीला पौधा या पौधा नहीं निकलता है तो आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

धन में होगी बरकत-किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के मंगलवार के दिन मिट्टी के बर्तन में सूखा धनिया और पानी मिलाकर रख दे उस बर्तन को घर के उत्तर दिशा में रखें। जब धनिया में पत्ते उग आए तो उसमें से एक सिक्का लें, उसको अलमारी में रख लें। ऐसा करने से भी धन की बरकत होती है।

- Advertisement -

धनिया से होगी सभी समस्या दूर – लाल कपड़ा में सूखा धनिया बांधकर मंदिर में जाकर हनुमान भगवान के पास रखें उसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें भगवान की कृपा से आपकी समस्या दूर होगी।

उधार दिया हुआ पैसा भी मिलेगा वापस अगर आपका पैसा उधारी में अटका हुआ है और लाख कोशिशों के बाद भी आपको का पैसा वापस नहीं मिल रहा है तो आप किसी शुक्रवार के दिन एक कागज पर पैसे लेने वाले व्यक्ति के नाम लिखें फिर थोड़ा सा धन्यवाद देते हुए नदी में डाल दें इससे आपको जल्द से जल्द आपकी पैसे मिल जाएंगे।

- Advertisement -

Latest News

Share This Article