Ducati Hypermotard 950 SP: डुकाटी ने भारत में अपनी हाइपरमोटर 950 एसपी मोटरसाइकिल को लांच कर दिया है। कंपनी की वेबसाइट पर बाइक को लिस्ट होता देख कई भारतीय काफी खुश है। यह कंपनी की तीसरी हाइपर मोटर बाइक है इससे पहले 950 REV और सिंगल सिलेंडर मोनो 698 को लांच किया जा चुका है।

लेकिन नई लांच हुई डुकाटी हाइपर मोटर 950 एसपी काफी खूबसूरत लगती है। इसमें आगे और पीछे एडजेस्टेबल सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। आप कंपनी की वेबसाइट या फिर डीलरशिप पर जाकर इस बुक कर सकते हैं।

बाइक का डिजाइन जबरदस्त

यह बाइक अपनी पुरानी मॉडल के मुकाबले ज्यादा हल्की है। वहीं इसका ग्राफिक्स भी काफी कूल लगता है। लेकिन कई लोग इसे 950 REV से कंपेयर कर सकते हैं क्योंकि इसमें कुछ खास अंतर देखने को नहीं मिला है। इसमें एलइडी डीआरएल सीट के नीचे ड्यूल एग्जास्ट सिस्टम, एलइडी टेल लाइट, पिस्टन तो पिस्टन, रैंबो ब्रेक कैपिलरीज दिया गया है।

ये है Ducati Hypermotard 950 SP का फीचर

Ducati Hypermotard 950 SP Price

ये वाटरप्रूफ स्मार्टफोन भारतीय बाजार में IP68 रेटिंग के साथ मचा रहे धूम, पानी में डुबो लो या फेक दो कोई फर्क नहीं पड़ेगा

नवरात्रि से पहले खरीदना है सपनों का आशियाना! तो ये रहे Home Loan पर बैंकों के लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट

इसके अलावा इसमें फीचर्स के तौर पर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इस टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर आप सभी तरह के फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं। इसमें आपको बाइक से जुड़ी सभी जानकारियां भी मिल जाएगी इसीलिए यह काफी खास है।

Ducati hypermotard का इंजन स्पेशल

Ducati Hypermotard 950 SP Look

इराक सरकार ने पेश किया 9 साल की बच्चियों की शादी वाला बिल, मचा बवाल, जानें अपडेट

Government schemes: निवेश करने पर बिटिया का भविष्य रहेगा सेफ, शादी और पढ़ाई की चिंता होगी खत्म

Ducati hypermotard में 937 सीसी का लिक्विड गोल्ड अल्टविन इंजन मिलता है। यह इंजन 114 एचपी का पावर और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसकी एक्स शोरूम कीमत 19 लाख रुपए है जिस कीमत पर आपको एक जबरदस्त एसयूवी मिल जाएगी। हालांकि डुकाटी प्रेमियों के लिए यह एक अच्छी बाइक साबित होने वाली है। क्योंकि उन्हें सिटी ड्राइव के साथ-साथ ऑफ रोडिंग में भी काफी मजा आएगा।

Latest News