MARUTI SUZUKI SWIFT CAR: भारत के बाजारों में मारुति सुजुकी स्विफ्ट गाड़ी हर जगह खूब पसंद की जाती है, जिसे लेकर हर किसी के चेहरे पर काफी उत्साह बना रहता है. अगर आप चौपहिया गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी देर नहीं करें. मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर तगड़ा ऑफर मिल रहा है. आप बहुत सस्ते में खरीदकर घर ला सकते हैं, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है.

इस गाड़ी पर कंपनी की तरफ से फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है, जिसके फीचर्स गजब हैं. आप गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो मारुति स्विफ्ट गाड़ी के अलग-अलग वेरिएंट की डिटेल सही से जाननी होगी, जिससे आपका सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा. फाइनेंस प्लान पर आप कुल 64900 रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदकर घर ला सकते हैं. गाड़ी की खरीदारी करने के लिए तमाम बैंकों की तरफ से लोन का फायदा दिया जा रहा है, जहां आप ऑफर का आराम से लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ेंः Online Fraud Alert: सावधान! बिना फोन कॉल और OTP के बैंक खाते से उड़े सारे पैसे, ठगी का तरीका जान पकड़ लेने माथा

SBI, HDFC से ज्यादा ब्याज दे रहा पोस्ट ऑफिस, निवेश करते ही मिल रही इतनी रकम

मारुति सुजुकी स्विफ्ट एलएक्सआई वेरिएंट का प्राइस

मारुति सुजुकी स्विफ्ट एलएक्सआई वेरिएंट की खरीादरी कर आप मौके का फायदा उठा सकते हैं. इस वेरिएंट की शोरूम में कीमत 6,49,000 रुपये निर्धारित की गई है. फाइनेंस प्लान पर आप कुल 10 फीसदी की कीमत पर खरीदारी कर मौके का लाभ उठा सकते हैं. आप 64900 रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदारी कर सकते हैं.

MARUTI SWIFT

बाकी 90 फीसदी लोन अमाउंट 584100 रुपये का लोन प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में 9 फीसदी ब्याज दर से लोन मिल जाएगा. 7 साल के लिए आपको हर महीना 9398 रुपये महीना की ईएमआई भरने की जरूरत होगी. इसके अलावा मारुति सुजुकी वीएक्सआई वेरिएंट की खरीदारी कर सकते हैं. इसका एक्स-शोरूम दाम 729500 रुपये है.

इसे आप 72950 रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदकर घर ला सकते हैं. इसका 90 फीसदी पैसा आप किस्त के माध्यम से जमा कर सकते हैं. लोन पर आपको 9 फीसदी ब्याज देना होगा. खरीदारी के बाद 7 साल तक हर महीना 10563 रुपये महीना की ईएमआई देनी होगी.

MARUTI SWIFT NEWS

मारुति स्विफ्ट वीएक्साई एमटी को इतने रुपये में खरीदें

लोगों के दिलों पर राज करने वाली मारुति न्यू स्विफ्ट का वीएक्सआई एमटी वेरिएंट की खरीदारी कर सकते हैं. शोरूम में इसकी कीमत 779500 रुपये निर्धारित की गई है. इसे आप 10 फीसदी की डाउन पेमेंट यानी 77950 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं, 90 फीसदी लोन अमाउंट 701550 रुपये निर्धारित किया गया है.

बैंक में 9 फीसदी की ब्याज से 7 वर्ष के लिए मंथली ईएमआई की 11,287 रुपये देने की जरूरत होगी. वहीं, मारुति की न्यू स्विफ्ट का वीएक्सआई (O) एमटी वेरिएंट की खरीदारी करना चाहते हैं तो सुनहरे ऑफर का लाभ ले सकते हैं. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 806500 रुपये है. आप इसे आप 10 फीसदी डाउन पेमेंट 80650 रुपये में खरीदकर ला सकते हैं. 90 फीसदी अमाउंट 72850 रुपये का लोन ले सकते हैं. इसके बाद 7 साल तक के लिए हर महीना 11,678 रुपये की किस्त भरनी होगी.

Latest News

I began my journey in media with Radio Dhamal, where I honed my skills in radio broadcasting. After that, I spent two years at News24 and E24, gaining valuable experience in news reporting and journalism....