नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल के दाम (petrol-diesel price) आसमान पर पहुंचने से अब लोगों का ध्यान इलेक्ट्रिक और सीएनजी मॉडल (electric and cng model) की तरफ है. अगर आप इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर चिंता ना करें. कुछ ऐसी बाइक्स और स्कूटर मार्केट में लॉन्च होंगे, जो पेट्रोल वेरिएंट में गर्दा मचा चुके हैं. भारत की बड़ी धाकड़ बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस को इलेक्ट्रिक (hero splendor plus electric) अवतार में लॉन्च किया जा सकता है.

हीरो स्प्लेंडर प्लस इलेक्ट्रिक (hero splendor plus electric) वेरिएंट में गदर मचाती नजर आएगी, जो ग्राहकों की पहली पसंद बन सकती है. उम्मीद है कि इस बाइक को साल 2027 के शुरू में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी आधिकारिक रूप से लॉन्चिंग पर कुछ नहीं कहा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह के दावे किए जा रहे हैं.

Read More: Bhojpuri Song: Must-Watch Pawan Singh & Monalisa Hot Rain Romance In “Jaaye Da Ae Jaan Jaghe Pe Jata’ Strong Liplock Viral

Read More: Maruti E Vitara: The Perfect Mixture Luxury EV Car with Fantastic Looks

तैयार हो रही इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर प्लस

सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो कंपनी इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर प्लस (electric splendor plus) को तैयार करने में जुटी है. कंपनी के इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में भी इसे शामिल कर लिया गया है. यह वेरिएंट जयपुर स्थित टेक्नोलॉजी सेंटर CIT में तैयार करने में जुटी है. तैयार करते हुए लगभग दो साल का समय बीत चुका है. बाइक को साल 2027 में लॉन्च करने की योजना पर काम चल रहा है.

जानकारों के अनुसार, स्प्लेंडर परियोजना का नाम AEDA दिया गया है. इस लॉडल के लिए सालाना दो लाख यूनिट तैयारी करने की प्लानिंग पर काम चल रहा है. उम्मीद है कि इसे ग्राहकों का अच्छा सपोर्ट भी मिल सकता है.

वैसे भी इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर के अलावा कंपनी के पास इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिे भी बहुत कुछ है. कंपनी साल 2027 तक पेश करने का प्लान बनाने में लगी है. वैसे भी यह मॉडल मुख्य रूप से डेवलप इंटरनेशनल मार्केट के लिए होगा. इसकी रेंज भी जबरदस्त रह सकती है.

डिस्क्लेमर

जानकारी के लिए बता दें कि Hero Splendor Plus बाइक को लॉन्च करने पर अभी कंपनी ने आधिकारिक रूप से तो कुछ नहीं कहा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी लॉन्चिंग का दावा साल 2027 में किया जा रहा है. हमारा मकसद Hero Splendor Plus Electric के प्रति किसी को भ्रमित करना नहीं बल्कि लोगों को जानकारी देना है. Timesbull.com ने जानकारी देने के हिसाब से यह आर्टिकल पब्लिश किया है.

Read More: Bhojpuri Song: Aamrapali Dubey के प्यार में पागल हुए निरहुआ, सरेआम किया रोमांस, वीडियो वायरल

Read More: Honda WRV SUV: Powerful Engine, Great Mileage, and Feature-Packed at an Attractive Price