फैमली के लिए बेस्ट है Hero Xtreme 125R, दमदार इंजन के साथ मिलते हैं शानदार फीचर्स, जानें कीमत

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली Hero Xtreme 125R: हीरो मोटरकॉप ने हाल ही में अपनी नई बाइक हीरो एक्सट्रीम 125R को पेश किया है। ये एक स्पोर्टी डिजाइन वाली बाइक है। इसमें काफी सारे हाइटेक फीचर्स मिलते हैं। ये बाइक बजाज पल्सर एन125 और टीवीएस रेडर से सीधा मुकाबला करती है।

वहीं अगर आप 125सीसी की एक स्पोर्ट बाइल को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पर जान लें कि हीरो एक्सट्रीम 125R अपने विरोधियों के सामने कैसा परफॉर्म करेगी।

Hero Xtreme 125R की क्या है कीमत

वहीं Hero Xtreme 125R की कीमत की बात करें तो हीरो एक्सट्रीम दो वेरिएंट्स मार्केट में मौजूद है। जिसमें 95,000 रुपये एक्स-शोरूम के साथ IBS वेरिएंट और 99,500 रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ में एबीएस वेरिएंट मौजूद हैं।

टॉप स्पेक Xtreme 125R में टेलिस्कोपिक फोर्क्स, एली व्हील्स, फ्रंट में डिस्क ब्रेक, रियर मोनोशॉक और रियर में सिंगल-चैनल ABS, LED लाइटिंग लगी है। इसके साथ में ड्रम ब्रेक मिलता है।

Xtreme 125R के डायरमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2009 मिमी, चौड़ाई 793 मिमी, ऊँचाई       1051 मिमी, व्हीलबेस 1319 मिमी, वजन 136 किलो और फ्यूल टैंक 10 लीटर का है।

Hero Xtreme 125R के स्पेशिफिकेशन

Hero Xtreme 125R में सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ में जुड़ा है। ये फ्यूल की बजत करता है। इसका डिस्प्लेसमेंट इंजन 124.7 सीसी का है। जो कि 11.4 बीएची की पावर और 10.5एनएम का पीक टार्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसके माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 66 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow