सिर्फ 18330 रुपये में बनाएं 200km वाला ई-स्कूटर, बस एक क्लिक में करे घर बैठे ऑर्डर

Timesbull
Honda Activa Conversion Kit
Honda Activa Conversion Kit

नई दिल्ली: लोगों का पेट्रोल और डीज़ल गाड़ियों से चलना दुश्वार हो गया है। यही वजह है कि इन दिनों लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं देखा जाए तो अभी मार्केट में ऐसे कम इलेक्ट्रिक मौजूद है, जो कम कीमत में आते हैं। और उन में रेंज भी कम मिलती है। आज आपके लिए ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसे आप कम कीमत में अपने स्कूटर को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करा सकते हैं।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें- Bajaj CT 110X उड़ा रही है गर्दा, माइलेज और लुक में दे रही है Honda Shine टक्कर

Women Kurti: इन कुर्ती में मिलेगा ग्लैमरस लुक, जेब खर्च पर भी नहीं पड़ेगा ज्यादा असर

- Advertisement -

दरअसल आपको बता दें कि ऐसी बड़ी से बड़ी कंपनियां, स्टार्टअप और कई व्यक्तिगत लोग ऐसे काम कर रहे हैं जो पेट्रोल, डीजल गाड़ियों को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कर रहे हैं। जिससे लोगों को कम कीमत में एक अच्छा इलेक्ट्रिक व्हीकल मिल जाता है जो डेली चलने के लिए अच्छा रहता है। वहीं देखा जाए तो यह काम बहुत ही आसान होता है।अगर आपके पास मौजूदा हॉन्डा ऐक्टिवा है तो आपके लिए बेस्ट है। यहाँ पर नीचे बताए गए प्रोसेसे के द्वारा अपने हॉन्डा ऐक्टिवा को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करा सकते हैं।

GO GO A1 कर रही कन्वर्जन किट पर काम

- Advertisement -

GO GO A1 कंपनी इस काम को धड़ल्ले से कर रही है, कंपनी ने इस किट को दो मॉडल में तैयार किया है। जिसमें पहली कन्वर्जन किट हाइब्रिड तथा दूसरी कम्प्लीट इलेक्ट्रिक है।  हाइब्रिड किट की कीमत 18330 रुपये है तथा कम्प्लीट इलेक्ट्रिक किट की कीमत 23 हजार रुपये है। यदि आप इन किट में से किसी को भी अपने स्कूटर में लगवाते हैं तो आपका स्कूटर 150 से 200 किमी तक की रेंज देता है। जिससे ईवी के लिए कंपनी से संपर्क किया जा सकता  है।

जानिए कैसे करें कन्वर्जन किट को  ऑर्डर

अगर आप के पास में मौजूदा कोई स्कूटर हैं तो उसे ईवी में अपडेट करा सतके हैं।  कन्वर्जन किट को अपने घर बैठे ही मंगवा सकते हैं। GO GO A1 कंपनी ने इस किट को ख़ास होंडा एक्टिवा के लिए ही तैयार किया है। इसको ग्राहक कंपनी के पोर्टल पर जाकर सीधे ही ऑर्डर कर सकते हैं।

- Advertisement -

Latest News

Share This Article