Honda Activa Electric के लॉन्च पर लगी मुहर, जानें किस कीमत पर होगी लॉन्च

Timesbull
Honda Activa Electric

Honda Activa Electric: देश मे लगातार हो रही पेट्रोल की कीमत में व्रिधि के कारण लोग इलेक्ट्रिक वाहन की ओर स्विच कर रहे हैं। रोज नई-नई कंपनियां बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पेश कर रही हैं। ऐसे में हौंडा कंपनी का भी कहना है कि वे 2025 तक 10 से ज्यादा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को पेश करने की योजना पर काम कर रहे हैं। कई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी एशिया, जापान और यूरोप के मार्केट को ध्यान में रखकर खासतौर पर इलेक्ट्रिक वाहन डिज़ाइन कर रही है।

- Advertisement -

कंपनी इन इलेक्ट्रिक वाहनों को 2024 से 2025 के बीच बाजार में उतार सकती है। कंपनी ऐसा लगातार बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपना दबदबा बनाने के लिए कर रही है। कंपनी अपनी पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वर्जन (Honda Activa Electric) पर काम कर रही है और आपको बता दें कि इसे कंपनी जल्द ही बाजार में उतार भी सकती है।

यह भी पढ़ें:-स्पोर्ट्स सेगमेंट में Hero का धमाका, लॉन्च किया TVS Apache जैसी बाइक, पढ़ें डिटेल

- Advertisement -

इसके साथ ही कंपनी कई अन्य मॉडल्स पर भी काम कर रही है जिसे जल्द ही ग्राहकों के बीच बाजार में पेश किया जाएगा। कंपनी की स्कूटर एक्टिवा बाजार में बहुत पॉपुलर है। ऐसे में इसके इलेक्ट्रिक अवतार में पेश होने के बाद इसके सफल होने की कंपनी को उम्मीद है।

हौंडा इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में करेगी धमाकेदार एंट्री

सामने आई कई रिपोर्ट्स की माने तो होंडा एशिया में चीन और जापान के साथ ही यूरोप के कुछ हिस्सों में 5 नए बजट सेगमेंट इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतारेगी। इसके साथ ही कंपनी बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक को तैयार करने में भी लगी है। कंपनी की इस डर्ट बाइक का डिज़ाइन होंडा एक्टिवा से इंस्पायर्ड हो सकता है। कंपनी लगातार अपनी इलेक्ट्रिक वाहन पर काम कर रही है और इसके लिए कई तरह की योजनाएं भी बनाई गई है। आपको बता दें कि दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

- Advertisement -

 

 

- Advertisement -

Latest News

Share This Article