Honda Amaze: अगर आपकी योजना एक नई सेडान खरीदने की है। तो जान लीजिए कि जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा अपनी पॉपुलर सेडान अमेज (Honda Amaze) पर इस महीने यानी अगस्त 2024 में भारी डिस्फाउंट ऑफर कर रही है। इस रिपोर्ट में आज हम आपको कंपनी की इस लोकप्रिय सेडान पर मिल रहे इस आकर्षक डिस्काउंट के बारे में डिटेल से बताएंगे।

Honda Amaze पर आकर्षक डिस्काउंट

होंडा अमेज (Honda Amaze) कंपनी की आकर्षक लुक वाली सेडान है। जिसपर अगस्त के महीने में आपको 96,000 रुपये तक के बेनिफिट्स मिल जाते हैं। कंपनी अपनी इस सेडान पर इस महीने नगद छूट के अलावा कॉरपोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है। होंडा अमेज (Honda Amaze) बाजार में हुंडई ऑरा (Hyundai Aura), मारुति सुजुकी डीजायर (Maruti Suzuki Dzire) और हुंडई वर्ना (Hyundai Verna) से मुकाबला करती है।

iPhone लवर्स के लिए आई खुशखबरी, अगले महीने लांच होगा Iphone 16 मॉडल, लांच से पहले सामने आई लिक तस्वीर

केवल 6,999 रुपये में खरीदें 5000mAh बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन, फीचर्स चुरा लेंगे आपका दिल

Honda Amaze इंजन डिटेल्स

Honda Amaze1

कंपनी की कार होंडा अमेज (Honda Amaze) में दो इंजन का विकल्प दिया गया है। जिसमें पहला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है। जो 90bhp अधिकतम पावर के साथ ही 110Nm पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। वहीं दूसरा 1.5लीटर डीजल इंजन है। जिसकी क्षमता 100bhp अधिकतम पावर के साथ ही 200Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की है। इन दोनों ही इंजन के साथ आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

आज 1 लाख देकर खरीदें Maruti WagonR, आसान होगी EMI

Aadhaar Card: 12 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड घर बनाने आएंगे पोस्ट मैन, चार्ज लगेगा 50 रुपये!

Honda Amaze फीचर्स और कीमत की जानकारी

Honda Amaze2

इस कार को कंपनी ने कई आधुनिक फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है। इसमें 15 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स के साथ ही एलईडी फॉगलैंप, पार्किंग सेंसर, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार के कीमत की अगर हम बात करें तो बाजार में यह कार 7.20 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर आती है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.96 लाख रुपये है।

Latest News