Honda Cars Discount: अगस्त का महीना काफी खास होता है। इस समय तेज गर्मी से राहत देने के लिए बारिश भी आती है और त्यौहार की शुरुआत भी होती है। लेकिन इसी महीने एक ऐसी चीज भी होती है जिसका ग्राहकों को काफी ज्यादा इंतजार होता है।

सभी बड़ी कंपनियां अपनी कारों पर भारी से भारी छूट देती है। इसी लिस्ट में होंडा भी शामिल है जिसने अपनी तीन गाड़ियों पर काफी अच्छा डिस्काउंट दिया है। इसमें Honda Amaze, Honda City और Honda Elevate शामिल है। होंडा अपने इस डिस्काउंट को काश बेनिफिट, लॉयल्टी एंड एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट स्कीम्स के रूप में दे रही है।

Honda Elevate का डिस्काउंट

Honda Cars Discount 2

मीडिया में आ रही रिपोर्ट की माने तो होंडा एलीवेट पर अगस्त के महीने में ₹65000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलग वेरिएंट पर आपको अलग तरीके का डिस्काउंट मिल सकता है। कंपनी ने अप्रैल के महीने में इस कार में कुछ अपडेट किया था।

इस अपग्रेड में 6 एयर बैग, 3 पॉइंट एल सीट बेल्ट और सभी 5 सीट पर सीट बेल्ट रिमाइंडर को जोड़ा गया था। इसीलिए अब यह कार काफी ज्यादा सेफ हो चुकी है। इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा से होता है और इसकी कीमत 12 लाख रुपए से शुरू होकर 16.51 लाख रुपए तक जाती है।

Honda City और City Hybrid का डिस्काउंट

Honda Cars Discount 1 1

होंडा सिटी में भी कंपनी ने काफी सारे नए फीचर्स को शामिल किया है। इसलिए इस पर आपको दो तरह का डिस्काउंट देखने को मिलेगा। इसके पहले मैन्युफैक्चर्ड यूनिट्स पर 88000 और अभी नई अपडेट हुए मॉडल पर 68000 का डिस्काउंट मिल रहा है। इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और इसके द्वारा आपको काफी अच्छा पावर भी देखने को मिल जाएगा।

एयरटेल, वीआई और BSNL की बढ़ गई टेंशन! Jio ने पेश किया 11 महीने वाला ये सस्ता प्लान, होगी बड़ी सेविंग

कही आपकी की भी इलेक्ट्रिक कार आग के गोले की तरह नहीं बन जाए, ये गलतिया कर सकती आपकी कार को चकनाचूर

इसके अलावा होंडा सिटी के हाइब्रिड वेरिएंट पर 78000 का कैश डिस्काउंट और ₹20000 का 3 साल का फ्री सर्विस पैकेज दिया जा रहा है। इस हाइब्रिड वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 19 लाख रुपए है। यह अपने सेगमेंट की एकमात्र कर है इसीलिए इसकी पापुलैरिटी काफी ज्यादा है। इसमें 1.5 लीटर का इंजन मिलता है।

Maruti eVX: मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर और फीचर हुआ लीक, देखें डिटेल

सिर्फ 20 हजार में शुरु हो जाएगा लखपति बनने का ये बिजनेस! तुरंत करें शुरु इस महीने है भारी मांग

Honda Amaze का डिस्काउंट

इस महीने होंडा अमेज पर भी काफी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। इसके VX और Elite वेरिएंट पर 96000 का डिस्काउंट और S वेरिएंट 76000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इसके एंट्री लेवल आई वेरिएंट पर 66000 का डिस्काउंट मिलता है। यह एक बजट कर है जिस पर डिस्काउंट मिलने के बाद यह काफी सस्ती हो जाती है। अगर आपको एक अच्छी सेडान कार लेनी है तो यह खरीद सकते हैं।

Latest News