Honda Shine 125: भारतीय टू व्हीलर मार्केट में सबसे ज्यादा बिक्री कम्युटर बाइक की होती है। इस सेगमेंट में आपको हीरो (Hero) से लेकर टीवीएस (TVS) और होंडा (Honda) जैसी कंपनियों की बाइक आती है। अगर होंडा की बात करें तो कंपनी की 125cc इंजन सेगमेंट में शाइन (Honda Shine) बाइक आती है। जिसे अपने स्पोर्टी डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर्स के लिए जाना जाता है।

Honda Shine 125 बाइक की कीमत

Used Bike jpeg

किसानों की आ गई मौज! सरकार ने खटाक से माफ किए ₹2 लाख तक का लोन, देखें डिटेल्स

Axis Bank FD: एक्सिस बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया संशोधन! जानें अब कितना मिल रहा है ब्याज

होंडा शाइन 125 (Honda Shine 125) कंपनी की बेस्ट परफॉरमेंस ऑफर करने वाली बाइक है। जिसे बाजार में लगभग 90 हजार रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। अगर आपका बजट कम है और आपको ये बाइक खरीदना है, तो ऑनलाइन सेकेंड हैंड गाड़ियों की खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट को आप विजिट कर सकते हैं। जहाँ से यह बाइक बहुत ही मामूली कीमत पर आपको मिल जाएगी।

Honda Shine 125 बाइक का पुराना मॉडल

Honda Shine 125 Price

BSNL SIM: BSNL की सिम मिलेगी अब घर बैठे! बस अपने स्मार्टफोन से करना होगा ये छोटा सा काम

हार्दिक पांड्या के बुरे दिन शुरू! मुंबई इंडियस से पत्ता कटना तय, जानें फिर किसी टीम में होंगे शामिल

Olx वेबसाइट पर 2013 मॉडल होंडा शाइन 125 (Honda Shine 125) बाइक की बिक्री हो रही है। यह ब्लैक कलर की बाइक है और अबतक 32,500 किलोमीटर चली हुई है। इस बाइक के लिए यहाँ पर 24,500 रुपये की मांग की गई है।

2013 मॉडल होंडा शाइन 125 (Honda Shine 125) बाइक Olx वेबसाइट पर लिस्ट की गई है। यह बाइक काफी अच्छी कंडीशन में है और कुल 50,000 किलोमीटर तक चली हुई है। इस बाइक की यहाँ पर कीमत 26,000 रुपये रखी गई है।

होंडा शाइन 125 (Honda Shine 125) बाइक के 2013 मॉडल को Olx वेबसाइट पर बेचा जा रहा है। यह बाइक काफी अच्छी कंडीशन में है और 32,884 किलोमीटर तक चलाई गई है। आप इस बाइक को 29,999 रुपये में यहाँ से खरीदकर अपना बना सकते हैं।

आपको अगर कम बजट में होंडा शाइन 125 (Honda Shine 125) बाइक चाहिए, तो आप Olx वेबसाइट को एकबार देख सकते हैं। यहाँ पर इस बाइक के 2018 मॉडल को सेल किया जा है। अबतक 47,567 किलोमीटर तक चली हुई यह बाइक 35,000 रुपये में आपको यहाँ से मिल जाएगी।

Latest News