Honda Ye S7 EV: देश और दुनिया की धमाकेदार ऑटो कंपनियों में गिने जाने वाली होंडा का रुतबा आज भी कायम है. होंडा अपने वेरिएंट्स लॉन्च कर लग्जरी ऑटो कंपनियों को टक्कर देती नजर आती है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक वेरिएंट की बढ़ती मांग को देखते हुए एक बड़ा काम कर दिया है. होंडा ने अपनी नई Ye S7 EV एसयूवी गाड़ी को पेश कर दिया है, जिससे हर किसी के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
कंपनी ने अपनी गाड़ी को चीन के बाजार में पेश किया है, जिसे लोगों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है. इस गाड़ी में फीचर्स भी शानदार रह सकते हैं. इतना ही नहीं रेंज भी एकदम है, जिसकी बैटरी एक बार चार्ज करके काफी दूर तक चला सकते हैं. इस गाड़ी को होंडा कंपनी ने बिजिंग ऑटो शो में पेश किया है.
गाड़ी भारत में कब लॉन्च होगी, इसे लेकर अभी कुछ नहीं कहा गया है. वैसे भारत में भी यह गाड़ी जल्द नजर आ सकती है, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद रहेगी. सभी भारतीय को एक इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉन्च होने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है.
Read More: Himachal Cloudburst: हिमाचल में तीन जगह बादल फटने से मची तबाही. 3 लोगों की मौत 50 से ज्यादा लापता
Honda Ye S7 EV के फीचर्स दमदार
देश और दुनिया में पहचान बनाने वाली होंडा ने अपनी Ye S7 EV गाड़ी पेश कर दी है, जिसका लुक और फीचर्स एकदम बिंदास हैं. इसका डिजाइन भी एकदम अलग ही है, जो बाकी कंपनियों को सोचने के लिए मजबूर कर सकता है. गाड़ी में एक शार्प और आकर्षित करने वाला फ्रंट फेशिया भी शामिल किया गया है.
इसमें वाई शेप के एलईडी हेडलैंप भी दिया गया है. एलईडी डीआरएल भी मौजूद रहेगा. साइड में कार में फ्लश डोर हैंडर और एक कैमरा आधारित ORVM भी मौजूद दिया गया है. इसके साथ ही बैक में भी एलईडी एलिमेंट्स भी शामिल किए गए हैं. एसयूवी में एक बड़ा माउंटेड डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल कर दिया गया है.वहीं, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी शामिल है. गाड़ी में एक मल्टी फ्लेयर डैशबोर्ड के साथ डुअल सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग भी सम्मिलित की गई है.
गाड़ी से जुड़ी जरूरी बातें
होंडा की Ye S7 इलेक्ट्रिक एसयूवी काी रेंज भी काफी शानदार रहेगी, जिसके वजह कि दो बैटरी पैक के ऑप्शन रहेंगे. यह एक बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लैटफॉर्म पर आधारित रहेगी. गाड़ी का एक सिंगल मोटर वाला RWD सेटअप भी शामिल किया गया है, जो 268 बीएचपी की मैक्स पावर जनरेट करने का काम करेगा, जिसे मार्केट में ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता नजर आएगा.
Read More: Bajaj Freedom 125 CNG पर मची लूट, 10 हजार की डाउन पेमेंट पर आप भी बनाएं दिल की धड़कन
Read More: Himachal Cloudburst: हिमाचल में तीन जगह बादल फटने से मची तबाही. 3 लोगों की मौत 50 से ज्यादा लापता
इसमें 469 बीएचपी की पावर पैदा करता है. इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करके लगभग 500 किमी की रेंज देने का काम किया जाएगा. देश में आने की चर्चाएं भी तेज हो चुकी है. यह टेस्ला जैसी गाड़ियों को टक्कर देती नजर आएगी.