Hyundai Grand i10 NIOS CNG: हुंडई मोटर्स की कई कार भारतीय बाजार में आती हैं। जिसमें हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस भी शामिल है। कंपनी ने अब अपनी इस लोकप्रिय हैचबैक को सीएनजी अवतार में भी पेश कर दिया है। इसमें ट्विन सिलेंडर सीएनजी टैंक लगाया गया है। जिससे इसमें ज्यादा बूट स्पेस भी मिल जाता है। कंपनी ने हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस सीएनजी (Hyundai Grand i10 NIOS CNG) में आधुनिक फीचर्स के साथ ही ज्यादा माईलेज भी ऑफर किया है।

Hyundai Grand i10 NIOS CNG इंजन की जानकारी

Hyundai i10 CNG 1

कंपनी ने नई हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस सीएनजी (Hyundai Grand i10 NIOS CNG) में ट्विन-सिलेंडर CNG तकनीक का इस्तेमाल किया है। ऐसे में इसमें बड़े सीएनजी सिलेंडर के स्थान पर दो छोटे सीएनजी सिलेंडर को लगाया गया है। इसमें दो छोटे सीएनजी सिलेंडर के लगने से इसका बूट स्पेस भी काफी बढ़ गया है।

इस सीएनजी कार के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का बाई-फ्यूल इंजन लगाया गया है। जिसकी क्षमता 69Ps का अधिकतम पावर और 92Nm का पीक टॉर्क पैदा करने की है। इसके इंजन को बेहतर परफॉरमेंस के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह सीएनजी कार दो वेरिएंट के साथ बाजार में आती है और कंपनी इसमें काफी ज्यादा माईलेज उपलब्ध कराती है।

Monsoon Update: बरसात के तांडव से कहीं गिरी बिल्डिंग तो कहीं धंसी सड़कें, IMD ने इन राज्यों में दी तेज बारिश की चेतावनी

Epfo Update: पीएफ कर्मचारियों की लगी लॉटरी, इस तारीख को मिलेगा ब्याज का पैसा! जानें अपडेट

Hyundai Grand i10 NIOS CNG फीचर्स की जानकारी

Hyundai i10 CNG 3

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस सीएनजी (Hyundai Grand i10 NIOS CNG) कार को कई आधुनिक फीचर्स के साथ कंपनी ने बाजार में उतारा है। जिसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ एक एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लैंप, शार्क फिन एंटीना, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुटवेल लाइटिंग, टिल्ट स्टीयरिंग और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमे आपको सेफ्टी के लिए रियर पार्किंग कैमरा, टीपीएमएस और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Suzuki Access: अब जुगाड से खरीद पाएंगे सस्ती स्कूटर, कीमत 25 हजार से शुरू

Allu Arjun के इस बयान ने डाल दिया सबको हैरत में बोलें कि हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री वाले ये भूल चुके हैं कि…

Hyundai Grand i10 NIOS CNG कीमत की जानकारी

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस सीएनजी (Hyundai Grand i10 NIOS CNG) कार लॉन्च होने के बाद से अपने सेगमेंट में काफी पॉपुलर हो गई है। इसके कीमत की बात करें तो बाजार में इसे 7.75 लाख रुपये से 8.30 लाख रुपये की कीमत पर उतारा गया है।

Latest News