Electric Bike: देश में इलेक्ट्रिक बाइक की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में सालों से लाइमलाइट में रही बेंगलुरु अल्ट्रावायलेट आटोमोटिव की Ultraviolette F77 अब लॉन्च होने जा रही है। कंपनी से 24 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है इसकी डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से की जाएगी।

इसे सबसे पहले बेंगलुरु के साथ अन्य कुछ शहरों में ही लांच किया जाएगा। इस बाइक को पिछले 5 साल से डेवलप और टेस्ट किया जा रहा है। यह एक जबरदस्त रेंज वाली स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है। कंपनी ने इसे हिमाचल प्रदेश से लेकर केरला तक के रोड पर टेस्ट किया है। वहीं हाल ही में कंपनी ने बताया है कि उसे 190 देशों से 70 हजार से ज्यादा प्रीलॉन्च बुकिंग इंटरेस्ट मिले हैं।

यह भी पढ़ें:-Ola अपने नए स्कूटर संग मनाएगी दिवाली, जानें किस दिन होगी लॉन्च

टॉप स्पीड और रेंज मिलेगी जबरदस्त

कंपनी अपनी इस पहली इलेक्ट्रिक बाइक को 3 बैटरी ऑप्शंस में लांच करेगी। बैटरी पैक के सहारे आपको 130 से 150 किलोमीटर तक का रेंज मिलेगा। अगर आप इसे स्टैंडर्ड चार्जर से चार्ज करते हैं तो फुल चार्ज होने में से 5 घंटे का समय लगेगा वहीं फास्ट चार्जर का उपयोग करते हैं तो यह केवल 1.5 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाएगी।

इलेक्ट्रिक बाइक में लगा हुआ मोटर 33.5 hp का पावर और 90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके सहारे यह बाइक 147 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक सिर्फ 7.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है जो इलेक्ट्रिक बाइक के लिए बहुत ही ज्यादा है।

इस बाइक के तीन वेरिएंट्स एयर स्ट्राइक, शैडो और लेजर नाम से आने वाले है। कंपनी का कहना है कि अपनी एक अलग पहचान होने वाली है। फीचर्स की बात करें तो इस स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक में डुअल चैनल ABS के साथ मल्टीपल ड्राइव मोड्स, एडजेस्टेबल सस्पेंशन और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा।

इसमें टीएफटी स्क्रीन का इस्तेमाल हुआ है जिस पर आप को बाइक से जुड़ी समस्याएं और जानकारियां मिल जाएंगी। इस बाइक में आप अलग से कई एक्सेसरीज लगा सकते हैं इसके साथ ही इस बाइक के साथ एक पोर्टेबल फास्ट चार्जर, स्टैंडर्ड चार्जर, व्हील कैप, होम चार्जिंग पोर्ड, क्रैश गार्ड, पैनियर और एक वाइजर मिलने वाला है।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...