Jeep Compass: अमेरिका की एसयूवी निर्माता कंपनी जीप में अपने भारतीय कस्टमर को हैरान कर दिया है। कंपनी ने अपनी टॉप सेलिंग एसयूवी कंपास (Jeep Compass) की कीमत को बढ़ा दिया है। अभी तक आई जानकारी के अनुसार इसकी कीमत 43000 से बढ़ गई है। इसके हर वेरिएंट पर इस कीमत को अलग तरीके से दिखाया जाएगा। जीप कंपास के डीजल इंजन में दो मॉडल आते हैं जिसके तहत पांच वेरिएंट्स को बेचा जाता है। इनकी कीमत अलग-अलग है।

जीप कंपास के टॉप मॉडल की कीमत ₹24.44 लाख थी जो अब बढ़कर 24 लाख 73 हजार हो गई है। इसके अलावा इसका के लिमिटेड मॉडल (O) की कीमत में 35000 रुपए का इजाफा किया गया है. वहीं इसके S(O) मॉडल की कीमत में ₹38000 की बढ़ोतरी देखी गई है। इसके लिमिटेड (O) 4 / 4 मॉडल को खरीदने के लिए आपको ₹40000 ज्यादा देने होंगे। वही S(O) मॉडल के 4/4 वेरिएंट के लिए 45ले000 रुपए ज्यादा देने होंगे।

जीप कंपास के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 1956 सीसी का इंजन मिलता है यह इंजन 2 लीटर का मल्टी जेट डीजल इंजन है जो 3750 आरपीएम पर 167 भाप का पावर और 2500 आरपीएम पर 350 न्यूटन मीटर का टॉर्च जनरेट करता है इसमें जो स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स मिलता है जो उसके ड्राइव को बहुत ही आरामदायक बना देता है इसमें 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जिसके दरिया आप लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं इस एसयूवी में 14 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है यह एक फाइव सीटर सुव है इसके फीचर्स काफी शानदार है।

इस एसयूवी में आपको सेफ्टी के लिए काफी ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। इस एसयूवी में सेफ्टी के तौर पर सेंट्रल पावर लॉकिंग, पावर डोर लॉक्स, एंटी थेफ्ट अलार्म (Anti Theft Alarm), ड्राइवर एयर बैग (Air Bags), चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks), साइड एयर बैग, फ्रंट पैसेंजर एयरबैग, रियल सीट बेल्ट, सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजर वार्निंग, साइड इंपैक्ट बीम्स, फ्रंट इंपैक्ट बीम्स, ट्रेक्शन कंट्रोल, एबीएस (ABS) जैसे कई तमाम फीचर्स जोड़े गए है।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...