जबरदस्त डिस्काउंट दे रही Kawasaki, सही मौके पर खरीदें Ninja 400

Timesbull
Kawasaki Ninja 400

Kawasaki Ninja 400: नए साल की शुरुआत पर कावासाकी अपनी कर बाइक पर काफी बड़े डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट में अगर आप बाइक खरीदेंगे तो आपको काफी ज्यादा फायदा हो सकता है। Kawasaki के Ninja 400, Versys 650, Ninja 650 और Vulcan S पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।

- Advertisement -

आप किसी भी शोरूम पर जाकर इन बाइक्स पर दिए गए डिस्काउंट का लुफ्त उठा सकते हैं। बात करें कंपनी की सस्ती और पावरफुल निंजा 400 की तो इस पर ₹40000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा बाल्कन एस (Valcun S) और निंजा 650 (Kawasaki Ninja 650) पर ₹60000 और ₹30000 तक का डिस्काउंट मिलेगा।

वहीं कंपनी की अतरंगी बाइक वर्सेस 650 (Versys 650) पर ₹20000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन सभी डिस्काउंट की वजह से आपके काफी अच्छे पैसे बच जाएंगे। खासकर भारत में निंजा 400 की मांग काफी ज्यादा है।

- Advertisement -

Kawasaki बाइक्स की कीमतें

निंजा 400 की कीमत 5 दिसंबर 24 लाख रुपए से शुरू होती है। वही निंजा 650 की कीमत 7.5 लाख रुपए से शुरू होती है। इन दोनों बाइक्स में आपको काफी अच्छे फीचर्स मिलते हैं।

वहीं इनके इंजन भी बहुत ही पावरफुल है। बात करें क्रूजर सेगमेंट में आने वाली बुल्कन (Vulcan S) एस की तो यह 7.2 लख रुपए में बिकती है। कावासाकी की बाइक्स हमेशा से भारतीयों को काफी पसंद आती रही है। इनकी निंजा सीरीज सबसे ज्यादा बिकती है और इस डिस्काउंट के बाद इसकी सेल और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।

- Advertisement -

आ रही है नई बाइक

साल 2024 में कावासाकी अपनी कई नई बाइको को भी लॉन्च करने वाली है। यही कारण है कि वह जल्द से जल्द पुरानी बाइक का स्टॉक खाली करना चाहते हैं। समय-समय पर कावासाकी के द्वारा अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स निकल जाते हैं।

यह भी एक मौका है जिसमें आप अपने काफी पैसे बचा सकते हैं। कावासाकी निंजा 400 अपने सेगमेंट की बेस्ट बाइक है। हालांकि 400 सीसी में अब हार्ले डेविडसन भी आ चुकी है लेकिन अभी भी निंजा की मांग काफी ज्यादा है।

- Advertisement -

Latest News

Share This Article