Kawasaki ने लगाई नई बाईकों की लाइन, लॉन्च की नई Z900, कीमत सिर्फ इतनी

Saurav Kumar
Kawasaki Z900

2024 Kawasaki Z900: कावासाकी (Kawasaki) भारतीय टू व्हीलर मार्केट में लगातार अपना विस्तार कर रही है। कंपनी इन दिनों मार्केट में अपनी नई बाइक को लॉन्च करने में लगी हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने अपनी Z650RS बाइक के नए वेरियंट को बाजार में उतारा था। वहीं अब कंपनी ने 2024 Kawasaki Z900 बाइक को 9.29 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर बाजार में उतार दिया है।

- Advertisement -

कंपनी की बाजार में पिछले साल 2024 कावासकी जेड900 (2024 Kawasaki Z900) बाइक के आए मॉडल की तुलना में यह ज्यादा प्रीमियम और मंहगी है। कंपनी की ये बाइक पहले के मुकाबले 9,000 रुपये मंहगी हो गई है। इस नई बाइक को कंपनी ने काफी आकर्षक लुक में डिज़ाइन किया है। अगर आप इस बाइक को खरीदने पर विचार कर रहे हैं। तो यहाँ पर आप इस बाइक के बारे में डिटेल से जान सकते हैं।

2024 Kawasaki Z900 डिज़ाइन की डिटेल्स

2024 कावासकी जेड900 (2024 Kawasaki Z900) बाइक को कंपनी ने स्पोर्टी लुक में डिज़ाइन किया है। इसमें कंपनी ने बड़ा फ्यूल टैंक दिया है और छोटा हेडलाइट लगाया है। इस बाइक का राइडिंग पोजीशन काफी अच्छा है। जो राइडिंग के दौरान काफी आरामदायक लगता है। इस बाइक का निर्माण ट्रेलिस फ्रेम पर किया गया है और इसमें एक फ्लैट हैंडलबार लगाया गया है।

- Advertisement -

2024 Kawasaki Z900 इंजन डिटेल्स

कंपनी की बाइक 2024 कावासकी जेड900 (2024 Kawasaki Z900) में बेहतर परफॉरमेंस के लिए आपको 948 सीसी का in-line four-cylinder इंजन मिलता है। यह इंजन 123.6 bhp का अधिकतम पावर और 98.6 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। बेहतर स्पीड मैनेजमेंट के लिए कंपनी की इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

2024 Kawasaki Z900 फीचर्स

इस बाइक के आगे यूएसडी फोर्क सेटअप और रियर पर मोनोशॉक लगा हुआ है। वहीं ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट व्हील में डुअल डिस्क ब्रेक्स और रियर पर सिंगल डिस्क दिया गया है। यह बाइक डुअल चैनल एबीएस सिस्टम के साथ आती है।

- Advertisement -
- Advertisement -

Latest News

Share This Article