Kia New EV9 Launch : जैसा की आप सब जानते है की मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब हर वाहन निर्माता कंपनी शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भारतीय बाजार में लांच कर रही है जिसमे अब देश में मशहूर किआ कंपनी भी शामिल हो गई है जो जल्द ही बाजार में अपनी New Kia EV9 को लांच करने वाली है। इस कार का लुक किसी SUV से काम नहीं होगा जो ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाली है।

साउथ कोरिया कार मैनुफैक्टरिंग किआ कंपनी अब भारत में भी राज करने लग गई है जिसने काफी कम समय में भारतीय लोगो का दिल जीत लिया है। ये कंपनी मार्केट में इन दिनों काफी चर्चा में चल रही है जो शानदार फीचर्स वाली कारो को लांच कर ग्राहकों का दिल खुश कर रही है और अब जल्द ही किआ अपनी इलेक्ट्रिक कार को भी लांच करने वाली है जिसे Kia EV9 कार के नाम से लांच किया जाएगा। आइए जानते है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी।

Kia New EV9 दमदार परफॉरमेंस

आपकी जानकारी के लिए बता दे किआ की और से आने वाली नई किआ EV9 कार में काफी शानदार पॉवरट्रेन देखने को मिल सकता है जिसमे आपको 76.1 Kwh और 99.8 Kwh बैटरी पैक वेरिएंट के साथ आने वाली है जो 215 hp और 379 hp की अधिकतम पावर को जनरेट करेगी। इस कार में आपको 326 km की शानदार रेंज मिलने वाली है जिसे एक बार फुल चार्ज पर चलाया जा सकता है साथ ही इसमें आपको एक फ़ास्ट चार्जिंग पोर्ट भी मिलने वाला है जिसकी मदद से इस कार की बैटरी को आप 6-7 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है।

Read More : Maruti Ertiga के ऑफर मचा धमाल, 12.55 लाख वाली गाड़ी कुल 2 लाख रुपये में लाएं घर, जानें

Kia New EV9 फीचर्स और डिज़ाइन 

किआ की इस इलेक्ट्रिक कार के डिज़ाइन की बात करे तो इसका डिज़ाइन काफी मॉडर्न स्ट्राइकिंग डिज़ाइन के साथ देखने को मिल सकता है। यह कार डिजिटल टाइगर फेस के साथ आएगी। इस कार के फीचर्स की बात करे तो कंपनी इसमें काफी सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले है जो आपको और आपकी फॅमिली को सुरक्षा प्रदान करेगी।

Kia New EV9 Launch 2 jpg

Kia New EV9 कीमत 

अगर आप भी अपने लिए एक शानदार इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए किआ कंपनी एक शानदार फीचर्स वाली किआ न्यू EV9 कार को लांच करने वाली है। इस कार की कीमत की बात करे तो कंपनी इसे भारतीय बाजार में 80 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ लांच कर सकती है।

Read More : Honda एक्टिवा की लंका लगाने आ रहा जल्द ही TVS का जुपिटर CNG मॉडल भारत में, हर कोई कीमत जान खरीदने दौड़ेगा

Read More : Ola की वॉटरप्रोफ इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो डूबकर भी लगाती है नैया पार, पढ़ें डिटेल

Latest News