अब महंगी मिलेगी Mahindra Scorpio N, जानें कितनी बड़ी कीमत

Saurav Kumar
Mahindra Scorpio N

Mahindra Scorpio N: महिंद्रा ने मार्केट में मौजूद अपनी कुछ कारों की कीमत में इजाफा कर दिया है। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी ने अपनी थार (Mahindra Thar), स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) और बोलेरो नियो (Mahindra Bolero Neo) जैसे मॉडल्स की कीमत को बढ़ाया है। आज की इस रिपोर्ट में हम महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की बढ़ी हुई कीमत के बारे में आपको डिटेल से बताएंगे।

- Advertisement -

Mahindra Scorpio N की कीमत में इजाफा

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) के पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आने वाली सभी Z2 और Z4 वेरिएंट और Z6 डीजल वेरिएंट की कीमत में 25,000 रुपये का इजाफा किया है। वहीं पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन के साथ आने वाली Z8 2WD वेरिएंट की कीमतों में 10,000 रुपये का इजाफा किया है।

Mahindra Scorpio N की वेरिएंट के हिसाब से कीमत

कीमत में बढ़ोतरी के बाद Mahindra Scorpio N एंट्री-लेवल Z2 पेट्रोल MT 7S वर्जन की नई कीमत 13.85 लाख रुपये हो गई है। जो टॉप-एंड Z8L डीज़ल AT 4WD 7S वर्शन के लिए 24.54 लाख रुपये पर पहुँच जाती है। ये एक्सशोरूम कीमतें हैं। आपको बता दें कि यह एसयूवी 6 वेरिएंट क्रमशः Z2, Z4, Z6, Z8, Z8S और Z8L में आती है।

- Advertisement -

Mahindra Scorpio N के इंजन की जानकारी

Mahindra Scorpio N एसयूवी में आपको दो इंजन विकल्प मिलते हैं। जिसमें पहला 2.2-लीटर डीजल इंजन है। जिसकी क्षमता 132 PS पावर और 300 Nm टॉर्क या 175 PS पावर और 400 Nm टॉर्क पैदा करने की है। इसमें दूसरे इंजन विकल्प के तौर पर आपको 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है।

जिसकी क्षमता 203 PS अधिकतम पावर के साथ ही 380 Nm पीक टॉर्क पैदा करने की है। इसके दोनों इंजन के साथ आपको 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड AMT का विकल्प मिलता है। इस एसयूवी में कंपनी ने कई आधुनिक फ़ीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं। जिससे इसे ड्राइव करने में आपको काफी बेहतर अनुभव होता है।

- Advertisement -
Share This Article