5,000 रुपये में पहली बार Hero Hf Deluxe बनाएं दिलों की रानी, होंडा की नींद हुई हराम

नई दिल्लीः आज कल के लोगो के काम का महत्वपर्णू साधन बाइक है। बाइक लेना कठिन न तभी होता है, जब उसके सामने महंगाई की बात की जाए। अब इन दिनों की बाइक ऐसी हैं, जो मार्केट में गदर मचा रही हैं, जिसे आप बहुत कम रुपये खर्च कर खरीदारी करने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं।

आज हम ऐसे ही एक बाइक लेकर आए है, जो न तो महंगी है और न ही कमजोर है। हमारे देश में सबसे ज्यादा पसदं की जाने वाली बाइक है। और इसे लेना कोई मुश्किल कार्य नहीं नहीं है।
और काफी आसान EMI पर लिया जा सकता है। आप मात्र 5000 रुपये जमा कर इस ब्रांडेड बाइक को घर लेकर आ सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। यह बाइक एचएफ डीलक्स है, जिसके आप महज 5000 रुपये में मालिक बनने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं। चलि ए हम बताते हैं इसके कुछ महत्वपर्णू फीचर्स और प्राइस के बारे में जानते है।

इसे भी पढ़ेंः बचत! आज ही 11 हजार में खरीदें Bajaj Platina बाइक, पेट्रोल का खर्च होगा आधा

जानिए गदर बाइक के फीचर्स, जो जीत रहे लोगों के दिल

जानकारी के लिए बता दें कि हीरो एचएफ डीलक्स बाइक(मोटरसाइकि ल) का माइलेज और फीचर्स नीचे शामिल किए गए हैं, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी हैं। ARAI के मुताबिक, एचएफ डीलक्स i3s का माइलेज 88.50 km/l (कि लोमीटर) है, जिसे देख बाकी कंपनियों का पसीना छूट रहा है।

इसके साथ ही एचएफ डीलक्स मेंएक 97.2 cc के सि गं ल सि लेंडर इंजन का इस्तमाल किया गया है, जो 8.02 ps की पावर और 8.05 nm का टॉक उत्पन करता है। साथ ही आपकी सविुविधा तथा अच्छे परफॉर्मेंसर्में के लि ए इसमें एक पावरफुल तथा स्ट्रॉन्ग इंजन शामिल किया गया है।

इस बाइक में कंपनी नेi3s टेक्नोलॉजी वाला इंजन जोड़ा है। इसमें आपको BS6, 100cc का इंजन मिलता है। वहीं, आपकी सुविविधा के लि ए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा, जिसे नजरअंदाज करना महंगा पड़ सकता है।

जानिए हीरो एचएफ की शोरूम में कितनी कीमत

आप अगर हीरो की एचएफ डीलक्स शोरूम से खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। आपक यह बाइक शोरूम में 64,438 रुपये से लेकर ऑन रोड होने तक 8,252 रुपये तक जाएगी। इसलिए आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। फाइनेंस प्लान के तहत आप बाइक को 5000 रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदकर घर ला सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।

जानिए फाइनेंस प्लान की डिटेल

आपको बाइक की खरीदारी के लिए बैंक से लोन की सुविधा मुहैया कराई जा रही है, जिसपर कुछ ब्याज देना होगा। बाइक पर पर 9.7% के दर सेब्याज उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके बाद ईएमआई भरनी होगी। हीरो की एचएफ बाइक घर लाने के बाद आपको हर महीना 2,161 रुपये की किस्त जमा करनी होगी। हीरो की एचएफ डीलक्स बाइक की माइलेज और कमाल के फीचर्स जोड़े गए हैं, जो लोगों का दिल चुरा रहे हैं। आपकी सुविधा तथा अच्छे परफॉर्मेंसर्में के लि ए इसमेंएक पावरफुल तथा स्ट्रॉन्ग इंजन शामिल किया गया है। इस बाइक में कंपनी नेi3s टेक्नोलॉजी वाला इंजन शामिल कर दिया है। आपको इसमेंBS6, 100cc का इंजन मि लता है।