इस दिवाली पर सिर्फ 1 लाख में आ जाएगी ये Maruti कार, आसान फाइनेंस प्लान में होगी बस इतनी मंथली EMI 

Timesbull
maruti alto
maruti alto

नई दिल्ली: हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी की ऑल्टो 2022 धमाल कर रही है। का ग्राहकों को ग्राहकों का जबरजस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कम कीमत में आने वाली यह कार हर कोई अपना बनाना चाहता है। इस समय दीपावली का त्यौहार आने वाला ऐ कई लोग कार को खरीदना चाहते हैं। लेकिन कम बजट होने की वजह से ऐसा नहीं कर पाते हैं। यहाँ पर आपको बेस्ट सेलिंग कार मारुति सुजुकी अल्टो के बारे में बताने जा रहे हैं ऐसा जबरदस्त फाइनैंस प्लान जिससे आप 1,00,000 के डाउनपेमेंट में अपने घर पर कार खड़ी कर सकते हैं। तो चलिए आइए जानते हैं।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें Video: सपना का रुतबा खत्म! गोरी नागोरी ने बिंदास अदाओं से मचाया ऐसा तहलका कि उड़ गए होश, देखें वीडियो

Mahindra Bolero मचा रही गदर, खरीदने से पहले जरुर देखें सेल्स रिपोर्ट, वर्ना पड़ेगा पछताना

- Advertisement -

आपको बता दें कि अगर आपकी रेगुलर इनकम है। यानी की सैलरी या अच्छा बिज़नेस चल रहा है कि आप के लिए कार को खरीदना बेहद आसान बन जाता है। हर महीने अपने अनुसार EMI को रख सकते हैं। जिससे आपको भविष्य में ईएमआई भरने की कोई परेशानी नहीं  हो पाएगी और अच्छी खासी डाउट पेमेंट कर सकते हैं। मारुति सुज़ुकी ऑल्टो एक एक सेलिंग पीछे लोडेड कार है, जिसे हाल ही में नए अवतार में लाँच किया गया है।

Maruti Alto 800 कीमत
भारत में मारुति सुजुकी की सस्ती हैचबैक मारुति ऑल्टो वीएक्सआई प्लस (Maruti Alto 800 VXI Plus) की ऑन-रोड कीमत 4.42 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 4,88,556 है।

- Advertisement -

Maruti Alto 800 पर देखें फाइनेंस प्लान

ग्राहरों को कार पर आकर्षक फाइनेंस प्लान मिल रहा है, वही कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, आप अगर ऑल्टो वीएक्सआई प्लस को 1 लाख रुपये डाउनपेमेंट  कर फाइनेंस प्लान में गाड़ी को अगर उठाते हैंतो  फिर आपको 3,88,556 रुपये कार लोन लेना होगा। ब्याज दर अगर 9 फीसदी है तो फिर आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 8,066 रुपये ईएमआई भरनी होगी। ऑल्टो वीएक्सआई प्लस को फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में करीब एक लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।

नोट- मारुति ऑल्टो 800 फाइनैंस कराने से पहले आप नजदीकी मारुति सुजुकी शोरूम में जाकर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें। जिससे सटीक जानकारी मिल सके।

- Advertisement -

Latest News

Share This Article