Maruti Alto K10: कम बजट में अगर आपको एक हैचबैक खरीदने की इक्षा है। तो यह रिपोर्ट हमने आपके लिए ही तैयार किया है। आपको बता दें कि हैचबैक सेगमेंट में कई कंपनियों की कारें आती है। जिसमें मारुति सुजुकी की कार ऑल्टो के10 (Maruti Alto K10) भी शामिल है। कंपनी की इस कार का साइज काफी छोटा है। जिस कारण से इसे शहर के ट्रैफिक में ड्राइव करने में काफी आसानी होती है। वहीं इसे पार्क करने में भी ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती है।

Maruti Alto K10 इंजन और कीमत

मारुति ऑल्टो के10 (Maruti Alto K10) में आपको 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर इंजन मिलता है। जो 5300आरपीएम पर 55.92bhp का अधिकतम पावर और 3400आरपीएम पर 82.1Nm का पीक टॉर्क बनाने में सक्षम है। इस कार में आपको 55 लीटर फ्यूल टैंक के साथ ही 33.85km/kg का माईलेज भी मिल जाता है। यानी सीएनजी पर इसे ड्राइव करना काफी किफायती है।

कंपनी की ये कार मार्केट में आपको 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये की कीमत पर मिलेगी। लेकिन अगर आपका बजट कम है और आपको कम कीमत पर यह कार चाहिए। तो आप एकबार सेकेंड हैंड गाड़ियों की ऑनलाइन खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं। जहाँ पर इस कार के पुराने मॉडल को काफी कीमत में सेल किया जा रहा है।

Maruti Alto K10 पर डील

Cardekho वेबसाइट से आप महज 1.55 लाख रुपये में मारुति ऑल्टो के10 (Maruti Alto K10) कार को खरीद सकते हैं। यह 2013 मॉडल कार है और कुल 54,252 किलोमीटर तक चलाई गई है। इसमें आपको पेट्रोल इंजन के साथ ही मैनुअल ट्रांस्मिशन मिलता है। अगर आपका बजट कम है तो आप एकबार इस कार को जरूर चेक कर सकते हैं।

मारुति ऑल्टो के10 (Maruti Alto K10) कार के 2011 मॉडल की बिक्री Cardekho वेबसाइट पर हो रही है। यह कार काफी अच्छी कंडीशन में है और कुल 63,048 किलोमीटर तक चलाई गई है। इस कार को यहाँ से 1.60 लाख रुपये खर्च करके खरीदा जा सकता है।

राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर सौरभ कुमार साल 2022 से टाइम्सबुल से जुड़े है।...