Maruti Baleno Discount: भारत में जब भी एक बेहतरीन माइलेज कार की बात आती है तो वहां सबसे पहले मारुति का नाम सामने आता है। मारुति काफी कम कीमत पर किफायती कारों को बनाती है इसी में मारुति बलेनो (Maruti Baleno) का नाम भी आता है जो प्रीमियम सेगमेंट की हैचबैक है।

इसके फीचर्स आज के समय लोगों का मन मोह रहे हैं। हालांकि मारुति बलेनो की कीमत भी तकरीबन 10 लाख के करीब है। ऐसे में अगर आप भारी डिस्काउंट के साथ इस कार को खरीदना चाहते हैं तो यह सही मौका है। मारुति दिल खोलकर अपनी कारों पर छूट दे रही है।

Maruti Baleno पर मिल रहा इतना डिस्काउंट

Maruti Baleno Price 1

Royal Enfield Bullet 350: Budget-Friendly Legend with Exciting Features

ओ तेरी! सिर्फ 7,199 रुपए में घर लाएं 32 इंच वाला Smart TV, बचेंगे थिएटर में मूवी देखने के पैसे

आपको मारुति बलेनो पर 58000 तक की छूट मिल सकती है। यह छूट बलेनो के पैट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट पर है। इसके अलावा मारुति बलेनो (Maruti Baleno) के पैट्रोल मैन्युअल वेरिएंट पर 53000 की छूट मिल रही है। इसके अलावा सीएनजी के डेल्टा वेरिएंट पर 48000 की छूट और जेटा वेरिएंट पर 43000 की छूट दी जा रही है।

टकाटक फीचर्स से लैस Bajaj Pulsar RS200 देती है Apache को टक्कर, जानिए डिटेल्स

Suzuki Gixxer 250 SF: केटीएम ड्यूक और पल्सर के सामने आई सुजुकी की ये नई स्पोर्ट्स बाइक, मिल रहा 20 हजार का डिस्काउंट

ऐसे मिलेगी Maruti Baleno के सभी वेरिएंट पर डिस्काउंट

Maruti Baleno 2

मारुति बलेनो (Maruti Baleno) के पैट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट पर जो 58000 की छूट दी जा रही है। उसमें ₹35000 का कैश डिस्काउंट, ₹15000 का एक्सचेंज बोनस, ₹20000 का स्क्रेपिंग और ₹3000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है।

वहीं इसके पैट्रोल मैन्युअल वेरिएंट पर जो ₹53000 का डिस्काउंट मिल रहा है। उसमें सिर्फ ₹30000 का कैश डिस्काउंट शामिल है।

अब बात करें सीएनजी डेल्टा वेरिएंट की तो इसमें ₹25000 का कैश डिस्काउंट, ₹15000 का एक्सचेंज बोनस ₹20000 का स्क्रैपेज ₹3000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है। वहीं इसके जेटा वेरिएंट पर ₹20000 का कैश डिस्काउंट मिलता है।

Latest News