Maruti WagonR LXi: देश मे सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हैचबैक की बात करें, तो मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा पॉपुलर है। आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं की कंपनी ने 6 महीने में ही इस कार के करीब 1 लाख यूनिट को सेल किया है।
कंपनी की यह कार कॉम्पैक्ट लुक में आती है जो देखने में काफी आकर्षक लगता है। अगर आपको यह कार लेनी है, तो यहाँ पर आप इसके एलएक्सआई और वीएक्सआई के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर मिल रहे फाइनेंस प्लान के बारे में जान सकते हैं।
Maruti WagonR एलएक्सआई पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर फाइनेंस प्लान
Maruti WagonR के एलएक्सआई पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट को 6.06 लाख रुपये की ऑन रोड कीमत पर बाजार में उतारा गया है। इसे फाइनेंस प्लान के साथ 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है। बैंक इस कार को खरीदने के लिए 9 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 5 वर्ष की अवधि के लिए 5.06 लाख रुपये का लोन दे देती है। हालांकि इस लोन को हर महीने 10,504 रुपये ईएमआई के रूप में देकर चुकाना होता है।
PMAY Beneficiary List Released: Check Your Status Now, Know If You’re Eligible
SUNITA BABY ने सपना की कर दी छुट्टी, लगाए ऐसे ठुमके कि फैंस ने खूब बरसाए नोट, देखें वीडियो
Maruti WagonR वीएक्सआई पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर फाइनेंस प्लान
Maruti WagonR वीएक्सआई पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट को भी फाइनेंस प्लान के साथ खरीदा जा सकता है। यह कार 6.54 लाख रुपये की ऑन रोड कीमत पर बाजार में आती है। फाइनेंस प्लान के साथ अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो बैंक आपको 9 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 5.54 लाख रुपये का लोन उपलब्ध करा देगी।
उसके बाद 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करके आप इस कार को लिया जा सकता है। बैंक इस कार को खरीदने के लिए लोन 5 वर्ष की अवधि के लिए देती है और इस दौरान 11,500 रुपये हर महीने ईएमआई के रूप में बैंक को देना होता है।
HSRP Installation Deadline Extended Again: Avoid ₹5000 to ₹10000 Fine, New Deadline
Flipkart पर धड़ाम गिरी OnePlus Nord CE4 की कीमत, इस ऑफर्स से बचा सकेंगे हजारों रूपये
पॉवरफुल इंजन के साथ आती है Maruti WagonR
मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) कार में 998cc से लेकर 1197cc इंजन का उपयोग किया गया है। जिसकी क्षमता 55.92 बीएचपी से लेकर 88.5 बीएचपी तक की मैक्सिमम पावर और 89 न्यूटन मीटर से लेकर 113 न्यूटन मीटर तक का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसके माईलेज की बात करें तो इसमें लगभग 25.19kmpl का माईलेज आपको मिल जाता है।