इस जून लॉन्च होगी एक जबरदस्त मोटरसाइकिल, मार्केट को था इसका इंतजार

Avatar photo

By

Saurav Kumar

BMW R 1300 GS New Bike: बीएमडब्ल्यू 13 जून 2024 को अपनी नई R 1300 GS बाइक को लॉन्च करने वाली है। यह बाइक 1250 जीएस की जगह लगी और यह पहले के मुकाबले काफी ज्यादा एडवांस भी हो गई है।

BMW R 1300 GS का इंजन काफी पावरफुल

नई आर 300 जीएस की बुकिंग फिलहाल बीएमडब्ल्यू के कुछ डीलरशिप पर खुली हुई है। इस बाइक को पहले के मुकाबले ज्यादा ही पतला किया गया है और इसमें बड़ा बॉक्सर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 1300 सीसी का है जो 7700 आरपीएम पर 145 बीएचपी का पावर

Also Read: Maruti की ये नई SUV देती है खूब माइलेज, 50 हजार में ला सकते हैं घर

और 6500 आरपीएम पर 149 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक का वजन 12 किलोग्राम कम हुआ है। इस कारण से इसकी रफ्तार और परफॉर्मेंस दोनों ही बढ़ गई है।

डिजाइन में किया गया बदलाव

नई बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएस (BMW R 1300 GS) में दो कास्ट अल्युमिनियम सब फ्रेम लगाया गया है। यह एक ट्रेडर बाइक है इसीलिए इसे आप ऑफ रोड भी ले जा सकते हैं। इसमें आगे की तरफ EVO टैली लेबर यूनिट और पीछे की तरफ एक नया EVO परलेबर यूनिट दिया गया है।

Also Read: अगर 25 हजार में मिलेगी स्पोर्ट्स बाइक तो क्या करेंगे! देखें Yamaha R15 की ये डील

इस बाइक में एक काफी अच्छी फीचर दी गई है। बाइक को कम गति या फिर पार्क किए जाने पर सीट हाइट को एडजस्ट किया जा सकता है। यह कम हाइट वाले के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है।

बाइक की कीमत ज्यादा या फीचर्स!

फीचर्स के मामले में भी बीएमडब्ल्यू आर 300 जीएस (BMW R 1300 GS) काफी आगे है। इसमें कई राइड मोड दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल्स, स्विचेबल एबीएस, रडार एसिस्टेड क्रूज कंट्रोल और 6.5 इंच का टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

बीएमडब्ल्यू की इस बाइक में इलेक्ट्रिक फीचर्स काफी ज्यादा है। और यह अपने आप में एक शानदार बाइक है। हालांकि इसकी कीमत कितनी रखी जाएगी इस पर कोई भी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन यह 10 lkh रुपए से ऊपर की बाइक होगी। लेकिन इस कीमत पर भी आपको काफी कुछ मिलने वाला है जो आपके लिए नया और आश्चर्यजनक होगा।

Also Read: Renault Triber है फुली फैमिली कार, इसकी कीमत बस ₹4.8 लाख, देखें ऑफर और खरीदें कार

Saurav Kumar के बारे में
Avatar photo
Saurav Kumar राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर सौरभ कुमार साल 2022 से टाइम्सबुल से जुड़े है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत यहीं से की है और यहां ऑटोमोबाइल की खबरें लिखते है। अगर आपको खबर से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो timesbull@gmail.com पर संपर्क करें। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow