Kia Seltos: देश के कॉम्पैक्ट एसयूवी सगमेंट में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। लेकिन अब इस एसयूवी को किआ सेल्टोस (Kia Seltos) से कड़ी टक्कर मिल रही है।

आपको बता दें की पिछले महीनें यानी अक्टूबर 2023 में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की कुल 13,077 यूनिट की बिक्री हुई है। कंपनी ने अक्टूबर 2022 में अपनी इस एसयूवी की कुल 11,880 यूनिट को सेल किया था। इस हिसाब से देखें तो इस एसयूवी की सेल में 10 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है।

वहीं अगर किआ सेल्टोस (Kia Seltos) की बात करें तो कंपनी ने अक्टूबर 2023 में अपनी इस एसयूवी के कुल 12,362 यूनिट को सेल किया है। जो अक्टूबर 2022 हुई 9,777 यूनिट की सेल से 26 प्रतिशत ज्यादा है। इस हिसाब से देखे तो हुंडई क्रेटा की बिक्री किआ सेल्टोस से ज्यादा हुई है।

लेकिन साल-दर-साल के हिसाब से सेल में किआ सेल्टोस ने ज्यादा ग्रोथ हासिल किया है। वहीं अक्टूबर 2023 में इन दोनों एसयूवी की बिक्री में मात्र 695 यूनिट का अंतर रहा है। आपको बता दें कि 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (Kia Seltos Facelift) के कई नए और एडवांस फीचर्स के साथ बाजार में आने से इसकी बिक्री में इजाफा हुआ है।

Kia Seltos के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने किआ सेल्टोस को तीन इंजन विकल्प- 1.5-लीटर पेट्रोल (115पीएस/144एनएम), 1.5-लीटर डीजल (116पीएस/250एनएम) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (160पीएस/253एनएम) इंजन में पेश किया है। इसमें आपको आठ मोनोटोन, दो ड्यूल टोन और एक मैट कलर का विकल्प मिलता है। कंपनी ने बाजार में अपनी इस एसयूवी को 10.90 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा है।

इस एसयूवी में आपको 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है। इसके अलावा कंपनी इसमें ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ,हेडअप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरिफायर, एम्बिएंट लाइटिंग और एलईडी साउंड मूड लाइटिंग जैसे एडवांस फीचर्स उपलब्ध कराती है।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...