Ola Electric Scooter: आजकल देश में बारिश का मौसम चल रहा है। ऐसे में हम देख रहे हैं कि कई सड़क पर जलभराव होने के कारण लोगो को गाड़ी चलाने में काफी परेशानी हो रही है। टू व्हीलर वाले तो अपनी बाइक या स्कूटर लेकर इस मौसम में घर से निकल भी नही पा रहे हैं। लेकिन आज की इस रिपोर्ट में हम एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता करेंगे जिसे पानी से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro) कंपनी की आधुनिक तकनीक पर आधारित स्कूटर है। इसका डिज़ाइन आकर्षक है और इसमें आपको काफी शानदार परफॉरमेंस मिलता है। इस स्कूटर को पानी से भरी सड़क पर भी काफी आसनी से चलाया जा सकता है। क्योंकि इसे पानी से कोई फर्क नहीं पड़ता है। आपको बता दें कि 31 मार्च 2023 को यूट्यूब पर Aki D Hot Pistonz ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के एक वीडियो को अपलोड किया था। जिसमें इस स्कूटर को समंदर के अंदर दौड़ते देखा जा सकता है।

13 साल बाद भी Sunny Leone को मिलता है एडल्ट स्टार का टैग, बोलीं कि मैं पूरी तरह से हो चुकी हूँ परेशान और…

सिर्फ 107 रूपये में BSNL लाया नया प्लान, 35 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा 2GB डेटा

उस वीडियो में हम इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरी तरह से समंदर में डूबे हुए देख सकते हैं। लेकिन फिरभी इसके मोटर पर कोई असर नही पड़ा और यह अच्छे से काम करती रही। समंदर से निकलने के बाद इसके मोटर के साथ ही इसके डिस्प्ले को भी चेक किया गया। जो काफी अच्छे से काम कर रही थी।

इस स्कूटर के सभी मोड्स काफी अच्छे से काम कर रहे थे और इसका चार्जिंग केबल भी एकदम सुरक्षित था। ऐसे में हम कह सकते हैं कि Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी मजबूत होती हैं और एक्सट्रीम कंडीशन में भी बेहतर परफॉर्म करती हैं।

Honda एक्टिवा की लंका लगाने आ रहा जल्द ही TVS का जुपिटर CNG मॉडल भारत में, हर कोई कीमत जान खरीदने दौड़ेगा

Tata की ये EV कार मार्केट में 585 km की रेंज के साथ मचा रही तबाही, हर कोई लुक और फीचर्स देख हो रहा इंप्रेश

Ola Electric Scooters की कीमत

ओला की कई इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में आती हैं। जिनकी कीमत कंपनी ने अलग-अलग रखी है।

Ola S1 Pro की बाजार में कीमत- 1,33,999 रुपये

Ola S1 Air की बाजार में कीमत- 1,06,499 रुपये

Ola S1 X+ की बाजार में कीमत- 89,999 रुपये

Ola S1 X (2 kWh) की बाजार में कीमत- 74,999 रुपये

Ola S1 X (3 kWh) की बाजार में कीमत- 85,999 रुपये

Ola S1 X (4 kWh) की बाजार में कीमत- 99,999 रुपये

Latest News