Maruti Brezza EMI: आज के समय लोन पर कर खरीदना काफी आम बात हुआ हो गया है। हर कोई डाउन पेमेंट कर ईएमआई के जरिए कार खरीदता है। इसका फायदा यह है कि आपको काफी कम कीमत पर कार मिल जाती है और हर महीने ईएमआई के तौर पर छोटी राशि देने में कोई दिक्कत भी नहीं होती है।

अगर आप आज के समय मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) जैसी शानदार एसयूवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस पर कितना डाउन पेमेंट और EMI देना होगा। आज किस आर्टिकल में हम इसी को अच्छे से जानेंगे।

Gold Price Today: Check Here 22 & 24-Carat Gold Rate in India for 12 states

बिजली उपभोक्ताओं के चेहरे पर आ गई मुस्कान! अब यूपी पावर कारपोरेशन मुफ्त में करेगा ये काम, जानें

Maruti Brezza का डाउन पेमेंट और EMI डिटेल

Maruti Brezza2 jpeg

मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) के सबसे लोएस्ट मॉडल LXi की एक्स शोरूम कीमत 8,34,000 है। वही नोएडा में यह ऑन रोड तकरीबन 9,32,000 में मिलती है। ऐसे में अगर आप 232000 की डाउन पेमेंट कर इस एसयूवी को खरीद सकते हैं।

इतना देने के बाद आपको बैंक द्वारा ₹700000 का लोन मिलेगा। इस लोन पर बैंक द्वारा 9% का ब्याज लगाया जाएगा। इस सब को कैलकुलेट करके पता चलता है कि अगर आपका लोन 5 साल का हुआ तो आपको हर महीने 14548 का EMI देना होगा जो एक हायर मिडिल क्लास फैमिली के लिए बड़ी बात नहीं होगी। ऐसे में आप सिर्फ ₹14000 में एक शानदार मारुति ब्रेजा खरीद सकते हैं।

Suzuki की बाइक पर 20 हजार का कैशबैक, 100% तक का लोन संग मिलेगा जैकेट, देखें ऑफर

Post Office: सीनियर सिटिजन के लिए खास स्कीम, मात्र 5 सालों के निवेश पर मिलेगा तगड़ा पैसा, जानें डिटेल

Maruti Brezza का इंजन और शानदार फीचर्स

Maruti Brezza1

मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) कंपनी की एक मजबूत एसयूवी है जिसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 86 बीएचपी से लेकर 101 बीएचपी तक का पावर और 121 न्यूटन मीटर टॉर्क से लेकर 136 न्यूटन मीटर का टॉर्क तक जनरेट करती है।

यह एक 5 सीटर एसयूवी है जो फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है। बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें आज के जमाने वाली सभी फीचर्स मिल जाती है। ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एयरबैग के अलावा इस कार का इंटीरियर काफी खूबसूरत है।

Latest News