Renault Kwid: अगर आपको कम बजट में एक बेस्ट हैचबैक चाहिए। तो इस रिपोर्ट में आप रेनॉ क्विड (Renault Kwid) के बारे में जान सकते हैं। जो कंपनी की कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ आने वाली कंपनी की एक बेहतरीन हैचबैक है। इस कार में कंपनी ने ज्यादा केबिन और बूट स्पेस दिया है। जिस कारण से इसमें 4 से 5 लोग काफी आसानी से बैठ सकते हैं। अगर आपको यह कार लेनी है, तो पहले इसके इंजन और कीमत के बारे में जान लीजिए।
Renault Kwid इंजन और कीमत
रेनॉ क्विड (Renault Kwid) कंपनी की बेस्ट परफार्मिंग कार है। जिसे खासकर बजट सेगमेंट ग्राहकों के लिए ही कंपनी ने तैयार किया है। इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर इंजन लगाया है। जो 67.06bhp का अधिकतम पावर और 91Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इस कार में आरामदायक ड्राइव अनुभव के लिए आपको ऑटोमैटिक ट्रांमसिशन भी मिल जाता है।
इंजन के बाद अब अगर इस कार के कीमत की बात करें तो बाजार में इसे 4.70 लाख रुपये से 6.45 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। लेकिन इससे कम कीमत पर आप अगर चाहें तो इसे ले सकते हैं। कई सेकेंड हैंड गाड़ियों का ऑनलाइन व्यपार करने वाली वेबसाइट पर इस कार के पुराने मॉडल को बहुत ही कम कीमत में बेचा जा रहा है। इस रिपोर्ट में आप इसपर मिल रहे कुछ डील्स के बारे में जान सकते हैं।
Renault Kwid पर डील
Cardekho वेबसाइट पर 2018 मॉडल रेनॉ क्विड (Renault Kwid) की बिक्री हो रही है। यह पेट्रोल इंजन कार है। जिसमें मैनुअल ट्रांस्मिशन दिया गया है। इसके ओनर ने इसे काफी अच्छे से मेन्टेन किया है और अबतक 41,000 किलोमीटर ड्राइव किया है। इस कार की यहाँ पर कीमत 3.15 लाख रुपये तय की गई है।
रेनॉ क्विड (Renault Kwid) कार को Cardekho वेबसाइट पर सेल किया जा रहा है। यह 2020 मॉडल कार है और देखने मे एकदम नई जैसी लग रही है। इस पेट्रोल इंजन कार को 32,244 किलोमीटर तक चलाया गया है और यहाँ पर 4.02 लाख रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है।