Royal Enfield की Bullet बाइक हमेशा से ही बाइक प्रेमियों की पहली पसंद रही है। खासतौर पर Royal Enfield Classic 350 जो भारत में ‘Bullet’ के नाम से जानी जाती है। लेकिन इसकी ज्यादा कीमत की वजह से कई लोग इसे खरीद नहीं पाते थे।

अब Royal Enfield ने इस समस्या का हल ढूंढ लिया है। इस 2024 में आप इस बेहतरीन बाइक को मात्र 6985 रुपये महीने की EMI पर खरीद सकते हैं। तो आइये हम आपको इस नई EMI प्लान की पूरी जानकारी देते है।

इंजन

Royal Enfield Classic 350 के इंजन की बात करे तो इसमें 349 cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 5 गियर बॉक्स और सेल्फ स्टार्ट के साथ आता है। इस इंजन की पावर 6000 rpm पर 20.02 bhp है और 4000 rpm पर 27 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 13 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी है, जिसमें 1 लीटर पेट्रोल डालने पर यह बाइक 35 Km का माइलेज देती है।

Read more-Fortuner को टक्कर देने Nissan ने लॉन्च की अब तक की सबसे दमदार SUV, जाने कीमत और फीचर्स

कीमत

Royal Enfield Classic 350 बाइक की कीमत के बारे में बात करे तो ये बाइक 6 वेरिएंट्स और 16 अलग-अलग रंगों में में उपलब्ध है और इसका वजन लगभग 195 किलोग्राम है। इसके पहले वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1,93,080 रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 2,24,755 रुपये है।

Royal Enfield Classic 350

EMI प्लान

अगर आप इस बाइक को 6985 रुपये महीने की किस्तों पर खरीदना चाहते हैं, तो आपको शोरूम पर जाकर 35,000 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी। डाउन पेमेंट करने के बाद बचे हुए पैसे को चुकाने के लिए आपको तीन साल का समय मिलेगा। इस दौरान हर महीने 6985 रुपये की EMI भरनी होगी जिसमें लगभग 12% का ब्याज भी शामिल होगा। आप अपने नजदीकी शोरूम या डीलरशिप से 35,000 रुपये की डाउन पेमेंट करके इस बाइक को 6985 रुपये महीने की किस्त पर खरीद सकते हैं।

Read More-Haryanvi Dance Video : Sunita Baby के डांस ने Sapna Choudhary को दिया पछाड़, इंटरनेट पर हॉट मूव्स का भौकाल

अगर आप भी Royal Enfield Classic 350 की शान और दमदार परफॉर्मेंस का आनंद लेना चाहते हैं तो इस नए EMI प्लान का फायदा उठाकर इसे खरीद सकते हैं। अब बिना किसी झंझट के बस 35,000 रुपये की डाउन पेमेंट और 6985 रुपये की EMI भरकर इस शानदार बाइक को अपने घर लाएं और सड़कों पर दौड़ाएं।

Latest News