Royal Enfield Classic 350 का मोडिफिकेशन देख Harley Davidson को भी लगेगा झटका

Avatar photo

By

Saurav Kumar

Royal Enfield Classic 350 Modification: दुनिया भर में क्रूजर बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इसलिए USA में हार्डली डेविडसन और यूरोपियन बाजार में हार्ले डेविडसन और इंडियन की क्रूजर बाइक काफी ज्यादा पसंद की जाती है।

भारत में इन्हीं कंपनियों की जगह रॉयल एनफील्ड ने ले रखी है। रॉयल एनफील्ड की क्रूजर बाइक जैसे कि क्लासिक 350 और बुलेट दोनों ही काफी ज्यादा बिकती हैं। खासकर युवाओं में यह बाइक काफी ज्यादा बिकती है।

Also Read: Maruti की ये नई SUV देती है खूब माइलेज, 50 हजार में ला सकते हैं घर

मॉडिफिकेशन से बदले लुक

अगर युवा रॉयल एनफील्ड के पुराने लुक से ऊब चुके हैं तो वह इसमें कई प्रकार के संशोधन भी करवा सकते हैं। ऐसे मोडिफिकेशन को भारत में तो गैर कानूनी माना जाता है। लेकिन फिर भी आप अपने बाइक में कुछ बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए आपको आरटीओ से आज्ञा लेनी पड़ती है।

Royal Enfield Classic 350 का बदला लुक

अगर आपको भी मोडिफाइड रॉयल एनफील्ड बाइक पसंद है तो नीव मोटरसाइकिल द्वारा क्लासिक 350 को बिल्कुल ही नया डिजाइन दिया गया है। कस्टम बिल्ड यह बाइक दिखने में हार्ले डेविडसन को भी फेल करती है।

Also Read: अगर 25 हजार में मिलेगी स्पोर्ट्स बाइक तो क्या करेंगे! देखें Yamaha R15 की ये डील

नीव मोटरसाइकिल द्वारा बनाए गए इस रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को ‘डिवाइन’ नाम दिया गया है। इस क्रूजर बाइक को बाबर स्टाइल में डिजाइन किया गया है जो इसे बहुत ही सुंदर बनाती है। कंपनी ने इसके हर पार्ट्स को बदल दिया है।

बदले गए ये सब पार्ट्स

मॉडिफिकेशन के तौर पर इसमें दिए गए कुछ पार्ट्स को हटा दिए गए हैं। जैसे की हेड लैंप, एग्जास्ट, सीट, आगे और पीछे के फेंडर्स, टर्न इंडिकेटर, अरे साइड पैनल्स इन सभी को बदल दिया गया है। दिखने में यह बॉबर बाइक लगे इसीलिए इसके कई पार्ट्स को हटा दिया गया है।

इस मोटरसाइकिल का प्रोफाइल अलग लगता है। इस लुक को हासिल करने के लिए मोटरसाइकिल के व्हील बेस को भी बढ़ाया गया है। उन्होंने स्टॉक स्विंग आर्म को काटकर उसे बढ़ा दिया है।

Also Read: Renault Triber है फुली फैमिली कार, इसकी कीमत बस ₹4.8 लाख, देखें ऑफर और खरीदें कार

इस बाइक का पूरा आकर्षण इसके फ्यूल टैंक से ही दिखता है। इसे कस्टम मेड यूनिट के तौर पर तैयार किया गया है। नई टैंक को हटाकर इसे लगाने में 7 दिन का समय लगा। अगर आपको भी इस तरह का मोडिफिकेशन करवाना है तो न्यू मोटरसाइकिल से संपर्क कर सकते हैं। यह आपकी पुरानी बाइक को नया कर सकते हैं।

Saurav Kumar के बारे में
Avatar photo
Saurav Kumar राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर सौरभ कुमार साल 2022 से टाइम्सबुल से जुड़े है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत यहीं से की है और यहां ऑटोमोबाइल की खबरें लिखते है। अगर आपको खबर से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो timesbull@gmail.com पर संपर्क करें। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow