Harley Davidson का विकल्प बनी Royal Enfield की ये नई बाइक, मोटी कीमत लेकिन सबसे शानदार रोड प्रेजेंस

Timesbull

Royal Enfield Super Meteor 650: भारत का क्रूजर बाइक सेगमेंट एक प्रीमियम बाइक सेगमेंट है। इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की क्रूजर बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है। इन बाइक्स में कंपनी आकर्षक रेट्रो लुक के साथ ही बहुत ही पॉवरफुल इंजन उपलब्ध कराती है। कंपनी की इस सेगमेंट में मौजूद बाइक्स में आपको कई प्रीमियम फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। वहीं इनमें कंपनी ज्यादा माइलेज भी उपलब्ध कराती है। आपको बता दें कि क्रूजर बाइक सेगमेंट में मौजूद बाइक्स को लांग ड्राइव और एडवेंचर राइड के लिए लोग पसंद करते हैं।

- Advertisement -

रॉयल एनफील्ड ने देश के क्रूजर बाइक सेगमेंट में अपनी एक नई बाइक को उतारा है। इसका नाम रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 (Royal Enfield Super Meteor 650) है। इस क्रूजर बाइक को तीन वेरिएंट क्रमशः पहला वेरिएंट Super Meteor 650 Astral, दूसरा वेरिएंट Super Meteor 650 Interstellar और तीसरा वेरिएंट Super Meteor 650 Celestial के साथ बाजार में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें:-Toyota ने एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च की दमदार कार, अब Fortuner छोड़ इसे ही खरीदेंगे ग्राहक

- Advertisement -

Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक का इंजन और पावरट्रेन

रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 (Royal Enfield Super Meteor 650) कंपनी की दमदार बाइक है जिसमें एयर कूल्ड और ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित 648 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन लगाया गया है। इस इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध कराती है। इसके इंजन की क्षमता की बात करें तो यह इंजन 47 बीएचपी की अधिकतम पावर और 52 एनएम का पीक टॉर्क बना सकता है।

Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक के एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम

बेहतर और सेफ ड्राइव के लिए कंपनी ने अपनी क्रूजर बाइक रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 (Royal Enfield Super Meteor 650) में दमदार ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। इस बाइक के फ्रंट व्हील में 320 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 300 एमएम का डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन कंपनी उपलब्ध कराती है। इसके साथ ही कंपनी ने इसके ब्रेकिंग सिस्टम को डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ भी जोड़ा है। वहीं इसमें बेहतर सस्पेंशन भी कंपनी उपलब्ध कराती है। जिससे इस बाइक को ऑफ रोडिंग के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

- Advertisement -

यह भी पढ़ें:-Honda Activa की बजेगी बैंड, उससे अच्छे फीचर्स और लुक के साथ सस्ते में आई Yamaha Grand Filano

Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक के कलर ऑप्शन्स की जानकारी

रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 (Royal Enfield Super Meteor 650) बाइक में कंपनी वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग कलर ऑप्शन्स ऑफर कर रही है। इस बाइक के Super Meteor 650 Astral वेरिएंट में आपको ब्लू, ब्लैक और ग्रीन कलर का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।

वहीं इसके Super Meteor 650 Interstellar वेरिएंट में कंपनी ग्रे और ग्रीन कलर के साथ डुअल टोन का ऑप्शन उपलब्ध करा रही है। इस बाइक के तीसरे वेरिएंट यानी Super Meteor 650 Celestial वेरिएंट की बात करें इसमें भी आपको डुअल टोन कलर का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। इस वेरिएंट को कंपनी ने रेड और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है।

Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक के कीमत की डिटेल्स

रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 (Royal Enfield Super Meteor 650) बाइक की वेरिएंट के हिसाब से कीमत भी अलग-अलग रखी गई है। इसका Super Meteor 650 Astral वेरिएंट आपको 3.48 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर मिल जाएगा। वहीं इसके Super Meteor 650 Interstellar की एक्सशोरूम कीमत 3.63 लाख रुपये रखी गई है। इस बाइक के Super Meteor 650 Celestial वेरिएंट को आप 3.78 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत में खरीद सकते हैं।

- Advertisement -

Latest News

Share This Article