Yamaha R15 : अगर आप अपने लिए बाइक खरीदने की सोच रहे है। लेकिन बजट कम है तो दोस्तों अब आप परेशान ना हो। क्यो की अब आप बेहद ही कम कीमत में Yamaha R15 खरीद सकते है। हम बात कर रहे है। Yamaha R15 की ये बाइक ऑनलाइन मार्केट में बेहद ही कम कीमत में बेचा जा रहा है। तो चलिए जानते है डिटेल्स में

Yamaha R15 डिजाइन

हम बात कर रहे है 2016 की मॉडल Yamaha R15 की जी हाँ दोस्तों इस बाइक की डिजाइन ऐसा है कि आप इस पर पहली ही नज़र में फिदा हो जाएंगे। इसका एग्रेसिव और स्पोर्टी लुक किसी को भी पसंद आ जाती है। इसमें मिलेगा धांसू शार्प फेयरिंग, मस्कुलर टैंक, और एलईडी हेडलैंप्स बाइक को एक खास स्टाइलिश बनाती है।

TVS का ये नया जुपिटर स्कूटर मार्केट में जल्द ही धूम मचाने को है तैयार, हर कोई ग्राहक कर रहा बेसब्री से इंतजार

इलेक्ट्रिक बाजार में ये शानदार EV स्कूटर मचाने वाला है जबरदस्त धूम, हर कोई लुक और रेंज देख होगा हैरान

 

इंजन, दमदार परफॉर्मेंस

इंजन की बात करे तो इस बाइक में पावरफुल 155cc,का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC इंजन देखने को मिलता है। ये इंजन आपको जबरदस्त पिकअप और टॉप स्पीड देता है। सड़कों पर ओवरटेक करना और हाइवे पर तेजी से दौड़ना इस बाइक के लिए कोई मुश्किल काम नहीं है। और अगर आप ज्यादा लम्बे सफर करना पसदं करते है। तो ये बाइक आपके लिए बेस्ट बाइक हो सकता है।

हैंडलिंग Yamaha R15

Yamaha R15 की हैंडलिंग इतनी शानदार है कि आप बाइक को जैसे चाहें वैसे कंट्रोल कर सकते हैं। तेज कोनों पर भी बाइक बेहद स्थिर रहती है। सस्पेंशन सिस्टम भी काफी अच्छा है, जो रफ रोड्स पर भी एक आरामदायक राइड कर सकते है।

माइलेज

अब बात करते है माइलेज की इस बाइक में आपको 45 kmpl की माइलेज देखने को मिलता है। बाइक काफी धांसू है और घूमने फिरने के लिए आपको ये बाइक काफी सस्ते में मिल रहा है। इसके अलावा फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में एलईडी टेल लैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और हज़ार्ड स्विच जैसे फीचर्स शामिल हैं।

कीमत

अब बात करते है बाइक की कीमत की ये बाइक सिर्फ 58 हजार में OLX में लिस्ट है। अगर आप इस बाइक को लेना चाहते है तो। हमने निचे लिंक दिया है। वहां से ले सकते है। बाइक अभी तक कंडीशन में है। और बाइक 2016 की मॉडल है।

क्या Royal Enfield का खात्मा कर पाएगी नई Yezdi Adventure बाइक, जाने डिटेल्स

Maruti Suzuki Wagonr पर मिल रहा फाड़ू डिस्काउंट, इतनी कम कीमत में खरीदें गाड़ी, जानें

OLX

 

My name is Manoj Kumar Lodh. I have been passionate about writing since childhood. I love to learn about new things happening in the country and the world and to research them. I have been writing articles...