Suzuki Gixxer SF 250: युवाओं के बीच स्पोर्ट्स बाइक की काफी ज्यादा डिमांड है। ऐसे में इस सेगमेंट में कंपनियां लगातार नई-नई बाइक्स को लॉन्च करती रहती हैं। अगर बात सुजुकी मोटरसाइकल्स (Suzuki Motorcycles) की करें, तो कंपनी की इस सेगमेंट में सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 (Suzuki Gixxer SF 250) और सुजुकी जिक्सर 250 (Suzuki Gixxer 250) जैसी बाइक्स आती है।

Suzuki की बाइक्स पर डिस्काउंट ऑफर

कंपनी की ये दोनों स्पोर्ट्स सेगमेंट बाइक्स हैं। जिसपर इस समय कंपनी आकर्षक बेनिफिट्स उपलब्ध करा रही है। आपको बता दें कि अगस्त महीने में आप इन बाइक्स को खरीदकर अपने 20 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। क्योंकि अभी कंपनी इनपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। ऐसे में इन्हें खरीदने के लिए आपके पास एकदम सही समय है।

1 करोड़ बनाने में सिर्फ और सिर्फ सेव करने है 140 रुपए! SIP में निवेश करने पर हो जाएगा कमाल, देखें

LPG CYLINDER PRICE: सरकार ने दी तगड़ी सौगात, इन महिलाओं को मात्र 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, जानें अपडेट

क्योंकि डिस्काउंट के बाद आपको कंपनी की इन बाइक्स पर 10 साल की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी भी मिल जाती है। कंपनी इनपर 100 प्रतिशत तक का फाइनेंस प्लान भी दे रही है। बाजार में ये बाइक केटीएम ड्यूक 250 (KTM Duke 250) बाइक को टक्कर देती है।

Suzuki Gixxer SF 250 और Suzuki Gixxer 250 के इंजन डिटेल्स

Vinesh Phogat पर Hema Malini के रिएक्शन को देख एक्ट्रेस हो रहीं बुरी तरह से ट्रोल, यूज़र्स ने कहा कि…

Hero HF Deluxe: Affordable Bike with Stunning Features and Great Mileage

सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 (Suzuki Gixxer SF 250) और सुजुकी जिक्सर 250 (Suzuki Gixxer 250) बाइक में ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित 249cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। कंपनी ने इसमें बेहतर परफॉरमेंस के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाए हैं। इन दोनों ही बाइक्स में आपको 17 इंच के व्हील के साथ सिंगल डिस्क ब्रेक मिलते हैं। हालांकि अतिरिक्त सुरक्षा के लिए कंपनी इसमें डुअल चैनल एबीएस का फीचर भी देती है।

Suzuki Gixxer SF 250 और Suzuki Gixxer 250
अगर बात इन दोनों बाइक्स के कीमत की करें तो बाजार में Suzuki Gixxer SF 250 बाइक की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 1.92 लाख रुपये है। तो वहीं Suzuki Gixxer 250 बाइक की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 1.81 लाख रुपये है।

Latest News