Honda CB Shine एक बेहद ही पॉपुलर बाइक है। अगर आप इस बाइक को लेना चाहते है लेकिन बजट की कमी होने की वजह से ले नहीं पा रहे है तो दोस्तों आपके लिए जबरदस्त खबर है। जी हाँ दोस्तों अब आप इस बाइक को सस्ते में ले सकते है। ये बाइक सेकंड हैंड मार्केट में बेचीं जा रही है सस्ते में आइये जानते है डिटेल्स

 

दमदार इंजन और बढ़िया माइलेज  

2021 Honda CB Shine BS6 फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस 124cc इंजन के साथ आती है. यह इंजन 7500 RPM पर 10.7 PS की पावर और 6000 RPM पर 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन होंडा की Enhanced Smart Power (eSP) टेक्नोलॉजी से भी लैस है, जो माइलेज को बेहतर बनाने में मदद करती है. कंपनी दावा करती है कि यह बाइक 60 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा का माइलेज दे सकती है, जोकि रोजाना इस्तेमाल करने वाली बाइक के लिए काफी अच्छा है.

आरामदायक राइडिंग

Honda CB Shine को आरामदायक राइडिंग देने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें एक सीधा हैंडलबार दिया गया है, जो राइडर की पीठ पर कम जोर डालता है. साथ ही, इसमें सस्पेंशन सिस्टम भी काफी अच्छा है, जो गड्डों और धक्कों को आसानी से पार करने में मदद करता है.

ww

स्टाइलिश लुक 

Honda CB Shine को सिर्फ माइलेज और परफॉर्मेंस के लिए ही नहीं, बल्कि उसके स्टाइलिश लुक के लिए भी पसंद किया जाता है. इसमें क्रोम हेडलाइट, स्टाइलिश फ्यूल टैंक और आकर्षक ग्राफिक्स दिए गए हैं. यह बाइक पांच अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है, जिससे आप अपनी पसंद का रंग चुन सकते हैं.

भरोसेमंद और कम मेंटेनेंस 

होंडा की बाइक हमेशा से ही अपनी भरोसेमंद और कम मेंटेनेंस वाली nature के लिए जानी जाती हैं और 2021 Honda CB Shine भी कोई अपवाद नहीं है. इसमें कम मूविंग पार्ट्स इस्तेमाल किए गए हैं, जिससे इसकी मेंटेनेंस कॉस्ट कम रहती है. साथ ही, होंडा की डीलरशिप नेटवर्क काफी व्यापक है, तो आपको सर्विस करवाने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी.

कीमत

अगर आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो आप इस बाइक को क्विकर में जाके ले सकते है। जी हाँ दोस्तों 2021 की मॉडल ये बाइक अभी तक मात्र 10,000 KMS तक चली है। अगर आप इसको लेना चाहते है तो क्विकर में सिर्फ ₹24,500 हजार में लिस्ट हुवा है। खरीदने के लिए क्विकर की वेबसाइट में जाके ले सकते है

Latest News